trendingNow12601948
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इतने करोड़ की है दुनिया की सबसे महंगी बाइक, उतने पैसों में खरीद सकते हैं 10 रोल्स रॉयस!

World's Most Expensive Bike: वैसे तो दुनिया में अनगिनत महंगी चीजें हैं, जिसकी कीमत का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन क्या आपने आज तक दुनिया की सबसे महंगी बाइक के बारे में सुना है, जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उतने पैसों में एक आलीशान महल तैयार हो जाएगा. 

इतने करोड़ की है दुनिया की सबसे महंगी बाइक, उतने पैसों में खरीद सकते हैं 10 रोल्स रॉयस!
MD Altaf Ali|Updated: Jan 15, 2025, 10:21 AM IST
Share

World's Most Expensive Bike: आम तौर पर जब भी हम महंगी बाइक्स के बारे में जिक्र करते हैं तो हमारे दिमाग में हार्ले डेविडसन, बीएमडब्‍ल्यू जैसी बाइक्स का ख्याल आता है. हमने फिल्मों में भी इन्हीं कंपनियों की महंगी बाइक्स देखी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी का नाम है नीमन मार्कस (Neiman Marcus) कंपनी. ये कंपनी एक लग्जरी ब्रांड स्टोर है. 

नीमन मार्कस कंपनी एक ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं है
नीमन मार्कस कंपनी एक ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं होने के बावजूद भी इस दुनिया की सबसे महंगी बाइक बनाकर सभी को हैरान कर दिया था. कंपनी ने इस बाइक की कीमत रोल्स रॉयस जैसी महंगी कारें से भी ज्यादा रखी है, जिससे जानकर पूरी दुनिया काफी हैरान हैं. कंपनी ने इस बाइक का नाम नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर रखा है. और सिर्फ इसके 45 यूनिट्स ही मार्केट में निलामी के लिए निकाले थे. 

बाइक की कीमत 91 करोड़ 
लग्जरी ब्रांड स्टोर कंपनी नीमन मार्कस ने जब बाइक बनाने के बारे में सोचा तो उन्होंने इसके लिए एक ऑक्शन रखा. दुनिया भर के रईसों ने इस ऑक्शन में हिस्सा लिया और बोली लगाते-लगाते 100 गुणा ज्यादा पार कर दिया. इस बाइक की बोली 91 करोड़ रुपये की लगी. 

पूरी बाइक हैंडमेड है
इस बाइक की पूरी बॉडी और इंजन हैंडमेड है. इसे बनाने के लिए टाइटेनियम, एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. इसे बनाने के लिए विंटेज फाइटर जेट के डिजाइन को फॉलो किया गया था. इस बाइक में 2000सीसी (2.0 लीटर का वी ट्विन) का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस बाइक में एयर कूल्ड इंजन है, जो बाइक को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चुटकियों में पहुंचा देता है. इसका इंजन 131 बीएचपी की रॉ पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है. 

 

Read More
{}{}