trendingNow11707659
Hindi News >>भोजपुरी
Advertisement

Khesari Lal Yadav ने रचा इतिहास! भोजपुरी स्टार की इस फिल्म ने यूट्यूब पर पार किया 50 मिलियन का आंकड़ा

Bhojpuri Film: भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े सितारे हैं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav). कुछ समय पहले यह नोटिस किया गया है कि खेसारी लाल यादव की एक फिल्म ने इतिहास रच दिया है! यूट्यूब पर इस मूवी के 50 मिलियन व्यूज पूरे हो चुके हैं...

Khesari Lal Yadav ने रचा इतिहास! भोजपुरी स्टार की इस फिल्म ने यूट्यूब पर पार किया 50 मिलियन का आंकड़ा
Ananya Srivastava|Updated: May 23, 2023, 01:42 PM IST
Share

Doli Saja Ke Rakhna Bhojpuri Movie: बॉलीवुड फिल्में तो सभी को पसंद है और यह इंडस्ट्री भी बहुत बड़ी है लेकिन एक ऐसी इंडस्ट्री तो छोटी होने के बावजूद फैन फॉलोइंग के मामले में इस इंडस्ट्री को टक्कर देती है, वो भोजपुरी सिनेमा है. भोजपुरी सिनेमा में सितारे बहुत न हों लेकिन सभी के चाहने वालों की संख्या जबरदस्त है. आज हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की, जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज से लोगों के दिलों में तहलका मचाया है. इस सुपरस्टार की एक फिल्म ने आज इतिहास रच दिया है! ये फिल्म यूट्यूब पर 50 मिलियन व्यूज पार कर चुकी है और फैंस खुशी से झूम रहे हैं. आइए जानते हैं कि यहां खेसारी लाल की किस फिल्म की बात हो रही है और इसमें उनके साथ और कौन नजर आया है... 

Khesari Lal Yadav की इस फिल्म ने रचा इतिहास!

आइए सबसे पहले जानते हैं कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की वो कौनसी फिल्म है, जिसको लेकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं! बता दें कि यहां फिल्म 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja Ke Rakhna) की बात हो रही है जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है. इस फिल्म की स्टोरी, एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री और इसका म्यूजिक- फैंस को सभी कुछ बहुत पसंद आया है. 

Doli Saja ke Rakhna ने यूट्यूब पर पार किये इतने व्यूज 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'डोली सजा के रखना' फिल्म ने यूट्यूब पर 50 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने काम किया है और दोनों के काम और उनके बीच की ट्यूनिंग के लोग दीवाने हो गए हैं. इस बड़े आँकड़े को अचीव करने की खबर भी फिल्म के मेकर्स की तरफ से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. 

Read More
{}{}