Amrapali Dubey Fees per film: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई सारी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अदाओं से लोगों का दिल लूट लिया है. आपको बता दें कि इस लिस्ट में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का नाम भी शामिल है. कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज से लोगों के दिलों में खलबली मचाने वली आम्रपाली दुबे न सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं बल्कि उनका नाम सबसे अमीर हसीनाओं में भी शामिल होता है. आम्रपाली दुबे के सोर्स ऑफ इनकम क्या-क्या हैं, को किस तरह पैसे कमाती हैं, उनके ब्रैंड एन्डॉर्समेंट्स क्या हैं, हर फिल्म के लिए वो कितनी फीस लेती हैं और उनकी नेट वर्थ कितनी है, आइए सबकुछ जानते हैं...
कमाई के मामले में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं Amrapali Dubey!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के साथ-साथ आम्रपाली कई ब्रैंड एन्डॉर्समेंट्स और स्टेज शोज के जरिए भी अच्छी-खासी कमाई कर लेती हैं. 2014 में अपना काम शुरू करने वाली आम्रपाली दुबे की हर फिल्म की फीस भी जबरदस्त है. एक्ट्रेस की नेट वर्थ जान आप शॉक हो जाएंगे!
हर फिल्म के लिए एक्ट्रेस को मिलते हैं इतने पैसे
इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से आम्रपाली दुबे हर फिल्म के लिए दस से पंद्रह लाख रुपये लेती हैं और एक स्टेज शो के तीन-चार लाख रुपये कमाती हैं. इतना ही नहीं, आम्रपाली सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के भी पैसे चार्ज करती हैं लेकिन अमाउंट क्या है, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. कई ब्रैंड्स को एन्डॉर्स करने वाली आम्रपाली दुबे BMW और Range Rover जैसी कई लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं. आम्रपाली दुबे की नेट वर्थ 25 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.