Delhi Airport: अगर आने वाले दिनों में आप दिल्ली हवाई अड्डे के फ्लाइट लेने वाले हैं तो जरा संभल कर. 15 जून से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़े बदलाव होने वाले हैं. 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द होंगे. 86 से अधिक विमानों की टाइमिंग बदली जाएगी. यानी 5 जून से अगले तीन महीनों तक दिल्ली हवाईअड्डे से विमान लेने में परेशानी हो सकती है. हालांकि ये परेशानी अगले तीन महीनों के लिए है, लेकिन लॉग टर्म में इसके कई फायदे मिलने वाले हैं.
रनवे की मरम्मत का काम
दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट का एक महत्वपूर्ण रनवे 10/28 पर मरम्मत का काम होने वाला है. 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक रनवे अपग्रेडेशन का काम होगा, जिसकी वजह से उसे अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है. रनवे के बंद होने की वजह से कई उड़ान सेवाओं पर असर होगी. फ्लाइट्स कैंसिल की गई है. वहीं कई उड़ान सेवा प्रभावित होंगी. कई विमानों के समय बदले जाएंगे. इस अपडेशन की वजह से 114 आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रोजाना कैंसिल किया गया है.
क्या हो रहा है अपग्रेड?
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे 10/28 पर दो बड़े तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में उस सुधार का असर दिखेगा. खासकर कोहरे के दौरान विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग की परेशानी खत्म होगी. रनवे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि लैंडिंग और टेक-ऑफ को अधिक सटीक और सुरक्षित बनाया जा सके. वहीं CAT-3B सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे सिस्टम कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट की लैंडिंग को अधिक सुरक्षित बनाएंगे.