Nitin Gadkari: बाइक या स्कूटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार जल्द ही टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए एक नई स्कीम ला रही है. इसके तहत टू-व्हीलर के साथ दो हेलमेट मिलेंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा है कि हम जल्द ही एक ऐसी स्कीम लागू करने जा रहे हैं जिसके तहत नए टू-व्हीलर के साथ कंपनी उसको ISI स्टैंडर्ड के दो हेलमेट देंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इसका मकसद यह है कि लोग टू-व्हीलर से सड़क पर निकलें तो हेलमेट पहन कर निकलें. उन्होंने आगे कहा कि रोड सेफ्टी को लेकर सरकार काफी काम कर रही है लेकिन हमें उस तरह से सफलता नहीं मिली है. इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ भी कल एक बैठक है. केवल स्कूल के सामने हर साल एक्सीडेंट में 10 हजार बच्चे मर जाते हैं. हर साल सड़क दुर्घटनाओं में एक लाख 80 हजार मौतें होती हैं.
सड़क हादसे से बचाने वालों को अवार्ड
उन्होंने आगे कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में कमी लाने के लिए हमने राहगीर योजना भी शुरू की है. इस स्कीम के तहत अगर कोई एक्सीडेंट होता है और उसको लेकर कोई अस्पताल जाता है और उसकी जान बचाता है तो उसे हम 25 हजार रुपये का अवार्ड दे रहे हैं. साथ ही जिस अस्पताल में वह भर्ती होगा उसको अधिकतम 7 दिन का खर्चा या 1.5 लाख रुपये सरकार देगी.
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि मैं सबसे आह्वान करता हूं कि अगर कोई एक्सीडेंट होता है तो आप लोग तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करें. इस तरह हम 50 हजार लोगों की जान बचा सकते हैं.
रोजाना 100 किलोमीटर NH बनाने के लक्ष्य पर काम जारी: गडकरी
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि भारत के लिए बुनियादी ढांचे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है और उनका लक्ष्य देश में राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना है. उन्होंने कहा कि अगले 18 महीनों में भारत का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका से बेहतर होगा. भारत के लिए बुनियादी ढांचे के विकास का बहुत महत्व है. मैं देश में राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करने के लिए काम कर रहा हूं.