Market Capitalisation: इस हफ्ते टॉप-10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में 78,166.08 करोड़ रुपए की कमी देखने को मिली है. कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट की वजह स्टॉक मार्केट का कमजोर प्रदर्शन था. 19-23 मई के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 609.51 अंक या 0.74 प्रतिशत और निफ्टी में 166.65 अंक या 0.66 प्रतिशत की कमी आई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केटकैप में इस हफ्ते सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई.
TCS और इन्फोसिस का मार्केटकैप भी घटा
वहीं, TCS के बाजार पूंजीकरण में 17,710.54 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जबकि इन्फोसिस के मार्केटकैप में 10,488.58 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. एचयूएल के बाजार पूंजीकरण में 5,462.8 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 2,454.31 करोड़ रुपये और एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 1,249.45 करोड़ रुपये की कमी देखी गई.
भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस हफ्ते इजाफा हुआ है. भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा 10,121.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में 4,548.87 करोड़ रुपये, आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 875.99 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 399.93 करोड़ रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है.
भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. आईआईपी डेटा, फेड मिनट्स, चौथी तिमाही के नतीजे और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की चाल निर्भर करेगी.
चौथी तिमाही के नतीजों पर होंगी नजर
घरेलू स्तर पर 28 मई को अप्रैल का इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन इंडेक्स (आईआईपी) का डेटा जारी किया जाएगा. 30 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की जीडीपी का प्रोविजनल डेटा और वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के जीडीपी के अनुमान जारी किए जाएंगे.
अगले हफ्ते पीसी ज्वैलर्स, बजाज हेल्थकेयर, ब्लूडार्ट, लूमैक्स इंडस्ट्रीज, पार्क होटल्स, ईआईडीपैरी, ईपैक, हिंदुस्तान कॉपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, 3एम इंडिया और बजाज ऑटो समेत अन्य कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे.
(इनपुट-IANS)