trendingNow12158194
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

7th Pay Commission:केंद्र के बाद अब इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा DA, होली से पहले सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा

7th Pay Commission: मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है.  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वर्तमान महंगाई भत्ते को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46% करने का फैसला किया है.

DA HIKE
DA HIKE
Bavita Jha |Updated: Mar 15, 2024, 06:18 PM IST
Share

Madhya Pradesh DA Hike: लोकसभा चुनाव से पहले तोहफे की बरसात हो रही है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की, जिसके बाद एक-एक कर सभी राज्य अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश,  उत्तराखंड, झारखंड,  अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है.  
 
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है.  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वर्तमान महंगाई भत्ते को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46% करने का फैसला किया है. ये 7वें वेतमान के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से इसको लागू किया जाएगा. 

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार ने अपने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को मिलेगा. बता दें कि लंबे वक्त से कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. सरकार के इस फैसले से अब कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. एमपी से ठीक पहले राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर उसे 50 फीसदी कर दिया. 

Read More
{}{}