trendingNow12792251
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

टॉप 10 में से 9 कंपन‍ियों के शेयर में आई तेजी, एक लाख रुपये चढ़ गया मार्केट कैप

स्‍टॉक मार्केट में आई तेजी से देश की टॉप 10 में से 9 सबसे मूल्यवान कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,00,850.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस हफ्ते सेंसेक्‍स 737.98 अंक (0.90 प्रत‍िशत) बढ़ा है. इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयर मार्केट में उत्साह दिखा.

टॉप 10 में से 9 कंपन‍ियों के शेयर में आई तेजी, एक लाख रुपये चढ़ गया मार्केट कैप
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 08, 2025, 05:04 PM IST
Share

Share Market Update: आरबीआई की तरफ से रेपो रेट घटाए जाने और ग्‍लोबल मार्केट में सकारात्‍मक संकेतों के दम पर इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. शेयर बाजार में आई तेजी से देश की टॉप 10 में से 9 सबसे मूल्यवान कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,00,850.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस हफ्ते सेंसेक्‍स 737.98 अंक (0.90 प्रत‍िशत) बढ़ा है. इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयर मार्केट में उत्साह दिखा. इससे नौ कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल आया है.

सबसे ज्यादा फायदा किसे?

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 26,668.23 करोड़ रुपये बढ़ा. अब इसका कुल मार्केट कैप बढ़कर 15,15,853.85 करोड़ रुपये हो गया. बजाज फाइनेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इसका मार्केट कैप 12,322.96 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,469.45 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 9,790.87 करोड़ रुपये बढ़ी और यह 10,41,053.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 9,280.89 करोड़ रुपये बढ़कर 5,61,282.11 करोड़ रुपये हो गया. भारती एयरटेल की वैल्यू में 7,127.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 10,65,894.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाकी कंपन‍ियों का क्‍या है हाल?
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का मार्केट कैप 3,953.12 करोड़ रुपये बढ़ा और यह 6,07,073.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोस‍िस की वैल्यू में 519.27 करोड़ रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई, जो अब 6,49,739.73 करोड़ रुपये है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 401.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,25,437.74 करोड़ रुपये हो गया. टॉप 10 में केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को नुकसान हुआ है. टीसीएस का मार्केट कैप 28,510.53 करोड़ रुपये घटकर 12,24,975.89 करोड़ रुपये रह गया.

हफ्ते के आख‍िर में मार्केट कैप के बेस पर टॉप 5 कंपनियां
> एचडीएफसी बैंक  
> टीसीएस  
> भारती एयरटेल
> आईसीआईसीआई बैंक
> एसबीआई 

Read More
{}{}