trendingNow12778479
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: टैरिफ टेरर खत्म होते ही बाजार की वापसी, हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

अमेरिका में फेडरल कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ पर बड़ा झटका देते हुए इसपर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि ट्रंप की ओर से धड़ल्ले से लगाए जा रहे टैरिफ उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. टैरिफ पर ट्रंप को लगे झटके के बाद बाजार में सकारात्मक दखने को मिला.

 Share Market: टैरिफ टेरर खत्म होते ही बाजार की वापसी,  हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार
Bavita Jha |Updated: May 29, 2025, 07:03 PM IST
Share

Share Market Update: अमेरिका में फेडरल कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ पर बड़ा झटका देते हुए इसपर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि ट्रंप की ओर से धड़ल्ले से लगाए जा रहे टैरिफ उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. टैरिफ पर ट्रंप को लगे झटके के बाद बाजार में सकारात्मक दखने को मिला. जो बाजार लाल निशान के साथ खुला था, 320 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. 

शेयर बाजार 

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई. सेंसेक्स 320.70 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,633.02 और निफ्टी 81.15 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,833.60 पर था. बाजार में तेजी की वजह सकारात्मक वैश्विक संकेतों को माना जा रहा है.  अमेरिकी कोर्ट ने रेसिप्रोकल टैरिफ को रद्द कर दिया है और इसे असंवैधानिक माना है। इससे सेंटीमेंट में सुधार हुआ है.  
 
सेक्टोरल आधार पर मेटल, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में थे, जबकि, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और पीएसई लाल निशान में थे. सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, अदाणी पोर्ट्स, इटरनल (जोमैटो), टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स थे.  बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे.  

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा अमेरिकी अदालत द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी को खारिज किए जाने के बाद ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार हुआ। हालांकि, तेल की बढ़ती कीमतों और अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड पर अधिक यील्ड के कारण घरेलू बाजार दिन के दौरान ज्यादातर सीमित दायरे में रहा.  वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक दे ने कहा कि निफ्टी के लिए 24,670 एक मजबूत सपोर्ट है.  अगर इंडेक्स इस स्तर से नीचे जाता है तो 24,400 से लेकर 24,300 के स्तर देखने को मिल सकते हैं.  अगर निफ्टी 25,000 के स्तर को पार करता है तो 25,150 का स्तर भी देखने को मिल सकता है.  शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी.  सुबह करीब 9.29 बजे, सेंसेक्स 237.56 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 81,549.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 57.00 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,809.45 पर था. आईएएनएस

Read More
{}{}