trendingNow12196950
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

खत्म नहीं हो रहे Paytm के बुरे दिन, मुश्किल वक्त में लगा एक और बड़ा झटका, पेमेंट बैंक के सीईओ ने दिया इस्तीफा

पेटीएम की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद से कंपनी के बुरे दिन की शुरुआत हो गई है.  आरबीआई की कार्रवाई के बाद से कंपनी में एक के बाद एक इस्तीफे हो रहे हैं.

Paytm Payment Bank
Paytm Payment Bank
Bavita Jha |Updated: Apr 09, 2024, 09:47 PM IST
Share

Paytm Crisis: पेटीएम की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद से कंपनी के बुरे दिन की शुरुआत हो गई है.  आरबीआई की कार्रवाई के बाद से कंपनी में एक के बाद एक इस्तीफे हो रहे हैं. अब पेमेंट बैंक के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है.  मुश्किलों में घिरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है.

सुरिंदर चावला का इस्तीफा  

पेमेंट बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल)  आरबीआई की सख्त कार्रवाई का सामना कर रही है. पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को इस इस्तीफे की सूचना दी. कंपनी ने कहा कि चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए  इस्तीफा दे दिया. उन्हें 26 जून को कामकाजी घंटों के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो. 

एक साल पहले ही पेटीएम से जुड़े

बता दें कि  चावला पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल से जुड़े थे, लेकिन उनके कार्यकाल में पीपीबीएल नियामकीय मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में आरबीआई के सख्त निर्देशों की जद में आ गई. आरबीआई ने 31 जनवरी को अपने आदेश में कहा था कि पीपीबीएल 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार न करे. बाद में यह समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई थी. रिजर्व बैंक की सख्ती के बाद पेटीएम के प्रवर्तक विजय शेखर शर्मा ने पिछले महीने पीपीबीएल के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन का पद छोड़ दिया और बैंक के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया.  

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पास पीपीबीएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. हालांकि, पेटीएम पीपीबीएल को अपनी सहायक इकाई बताती है. पेटीएम ने कहा कि ओसीएल और पीपीबीएल के बीच लगभग सभी समझौते एक मार्च, 2024 को खत्म कर दिए गए हैं.  इसके अलावा कंपनी दुकानदारों से जुड़ाव और यूपीआई सेवाएं बढ़ाने के लिए बैंकिंग भागीदारों के साथ सहयोग जारी रखे हुए है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बृहस्पतिवार को ओसीएल को मल्टी-बैंक मॉडल के तहत तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन प्रदाता (टीपीएपी) के रूप में यूपीआई में भाग लेने की मंजूरी दी थी. एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक पेटीएम के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता (पीएसपी) बैंकों के रूप में कार्य करेंगे. 

Read More
{}{}