Air India Express Flash Sale: हवाई सफर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक लिमिटेड पीरियड के लिए 'फ्लैश सेल' की घोषणा की है. इस बंपर ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों का किराया सिर्फ 1250 रुपये से शुरू हो रहा है. यानी देश भर में किसी एक शहर से दूसरे शहर के लिए हवाई किराये की शुरुआत सिर्फ 1250 रुपये से है. वहीं, विदेश जाने के लिए भी बुकिंग की शुरुआत 6131 रुपये से हो रही है. दोनों तरह की बुकिंग 25 मई 2025 तक की जा सकती है.
वेबसाइट की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, घरेलू रूट्स पर Xpress Lite हवाई सफर का किराया 1250 रुपये से शुरू हो रहा है. इस कैटेगरी में बिना चेक-इन बैग वाला फ्लाइट टिकट का ऑप्शन होता है. जबकि Xpress Value किराया 1375 रुपये से शुरू हो रहा है. टिकट की बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अन्य प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए की जा सकती है.
इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत सिर्फ 6131 रुपये से
वहीं, Flash Sale के तहत अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर Xpress Lite के लिए किराये की शुरुआत 6131 रुपये से है. इसी तरह Xpress Value और Xpress Flex के लिए ये ऑफर क्रमशः 6288 रुपये और 7,038 रुपये से है. विदेशी फ्लाइट के लिए ये ऑफर सिर्फ 6, 12 और 20 अगस्त 2025 की टिकट के लिए मान्य हैं.
कंपनी ने यह भी कहा है कि वह वेबसाइट airindiaexpress.com के जरिये की गई Xpress Lite बुकिंग पर कोई कंवीनियंस फीस नहीं ले रही है. Xpress Lite बुकिंग के तहत बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 3 किलो तक का अतिरिक्त कैबिन बैग पहले से बुक करने का ऑप्शन मिलता है. वहीं, घरेलू उड़ानों में 15 किलो बैग के लिए 1,000 रुपये और और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलो बैग के लिए 1300 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.
इन लोगों को खास ऑफर
इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर लॉयल्टी मेंबर्स के लिए शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं. लॉग-इन किए हुए मेंबर्स को 10 किलो एक्स्ट्रा चेक-इन बैग और 3 किलो एक्स्ट्रा कैरी-ऑन बैग पर भी 25% की छूट मिलेगी. साथ ही छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों, नर्सों, सेना के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी कंपनी खास छूट और फायदे दे रही है.