trendingNow12811913
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

एयर इंडिया की बढ़ती मुश्किलें, हादसे के बाद 3 अफसर सस्पेंड,अब मंडराया लाइसेंस कैंसिल होने का खतरा, DGCA की वॉर्निंग

Air India Plane Crash:  12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एयरलाइंस की फ्लाइटें कैंसिल हो रही है. विमानों में तकनीकी खामियों के बीच से उन्हें रिशिड्यूल किया जा रहा है. एयर इंडिया का ऑपरेशन सवालों से घिर गया है.

 एयर इंडिया की बढ़ती मुश्किलें, हादसे के बाद 3 अफसर सस्पेंड,अब मंडराया लाइसेंस कैंसिल होने का खतरा, DGCA की वॉर्निंग
Bavita Jha |Updated: Jun 22, 2025, 09:35 PM IST
Share

Air India: 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एयरलाइंस की फ्लाइटें कैंसिल हो रही है. विमानों में तकनीकी खामियों के बीच से उन्हें रिशिड्यूल किया जा रहा है. एयर इंडिया का ऑपरेशन सवालों से घिर गया है. अब डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर इंडिया को सबसे बड़ी चेतावनी दे दी है. 

एयर इंडिया का लास्ट वॉर्निंग  

डीजीसीए ने एयर इंडिया को गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फ्लाइट ऑपरेशन में गड़बड़ियां जारी रहीं, तो एयरलाइन का लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है. उनका लाइसेंस वापस लिया जा सकता है. एयर इंडिया को नियामक से मिली ये चेतावनी एयरलाइंस के भविष्य के लिए खतरा बन गया है. दरअसल हाल ही में एयरइंडिया में तीन बड़े अधिकारियों को उनके पद से सस्पेंड किया गया. अहमदाबाद हादसे के बाद  DGCA के आदेश पर एयर इंडिया  के 3 अफसरों को हटाया गया, जिसमें एयरलाइंस के डिविजिनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लॉनिंग ऑफिस पायल अरोड़ा शामिल हैं. तीनों पर ही एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल की उल्लघंन मामले में कार्रवाई की गई.  तीनों को ही तुरंत उनके पद से बर्खास्त कर उन्हें उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों से बाहर कर दिया गया.  तीनों को ही नॉन-ऑपरेशनल पदों पर ट्रांसफर कर दिया गया है.  10 दिनों के भीतर डीजीसीए को रिपोर्ट सौंपने का फरमान दिया गया है.  

गलती हुई तो लाइसेंस कैंसिल...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सस्पेंस ने एयर इंडिया में पायलट ड्यूटी शेड्यूलिंग और निगरानी में लगातार और गंभीर उल्लंघनों के उजागर होने के बाद डीजीसीए की ओर से ये एक्शन लिया गया. अब कंपनी पर लाइसेंस कैंसिल होने का खतरा मंडरा रहा है.  विमान नियामक से साफ कर दिया है कि फ्लाइट शेड्यूलिंग, लाइसेंसिंग या फ्लाइट समय से जुड़े किसी भी नियम का उल्लंघन मामले में अब एयर इंडिया पर सख्त कार्रवाई होगी और ये कार्रवाई लाइसेंस कैंसिल से लेकर भारी जुर्माने या ऑपरेटर परमिशन कैंसिल करना भी हो सकता है.  

 DGCA कौ सौंपना होगा ऑडिट रिपोर्ट  

डीजीसीए ने एयर इंडिया को कहा है कि वो वो साल 2024 से किए गए सभी इंस्पैक्शन और ऑडिट का ब्यौरा फौरन सौंपे.   वहीं एयर इंडिया विमान हादसे के बाद DGCA ने देश की पूरी एविएशन प्रणाली की 360 डिग्री स्कैनिंग का आदेश दिया है. फ्लाइट के संचालन, रखरखाव, लाइसेंसिंग, सुरक्षा प्रबंधन, प्रशिक्षण संस्थान, MRO से लेकर एटीसी की पूरी जांच होगी.  

  

Read More
{}{}