Air India Flights Update: अगर आप भी हाल फिलहाल फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, एयर इंडिया और इंडिगो (Indigo) ने 13 मई (मंगलवार) को नॉर्थ इंडिया के कई शहरों से आने-जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी हैं. यह फैसला भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) की तरफ से 32 एयरपोर्ट को सिविल फ्लाइट के लिए फिर से खोलने के बाद लिया गया है. इन एयरपोर्ट को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव के कारण 15 मई तक के लिये बंद किया गया था.
किन शहरों की फ्लाइट की गई रद्द?
एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें रद्द की हैं. इंडिगो ने भी जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट की फ्लाइट को कैंसिल किया है. इंडिगो की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर कहा गया 'हाल की घटनाओं को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा को प्रियोरिटी देते हुए फ्लाइट रद्द की गई हैं. हमें खेद है कि इससे आपका सफर का प्लान प्रभावित हो सकता है. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आपको जल्द अपडेट देंगे.'
एयर इंडिया की तरफ से से भी X पर लिखा गया, 'यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की उड़ानें 13 मई के लिए कैंसिल हैं. हम पूरी सिचुएशन पर नजर रख रहे हैं और आपको इसके बारे में जल्द जानकारी देंगे.' ,एयरलाइन की तरफ से कहा गया, एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति हमारी वेबसाइट या ऐप पर चेक कर लें. मदद के लिए हमसे फोन या मैसेज के जरिये संपर्क करें.
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जारी पांच सलाह
> अपनी एयरलाइन से लेटेस्ट जानकारी लें.
> हैंड बैग और चेक-इन सामान से जुड़े नियमों का पालन करें.
> सिक्योरिटी चेक में देरी हो सकती है, इसलिए एयरपोर्ट समय से पहुंचें.
> एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों का जांच में सहयोग करें.
> फ्लाइट की स्थिति एयरलाइन या दिल्ली हवाई अड्डे की आधिकारिक वेबसाइट पर जांचें.
32 एयरपोर्ट फिर से खुले
एक दिन पहले सोमवार को भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उत्तर और पश्चिम भारत के 32 एयरपोर्ट पर नागरिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद यह फैसला लिया गया. इंडिगो ने दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-अमृतसर मार्गों पर उड़ानें शुरू कर दी हैं. एयर इंडिया और उसकी कम लागत वाली सर्विस एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर और भुज के लिए उड़ानें धीरे-धीरे शुरू की हैं. स्पाइसजेट ने भी प्रभावित एयरपोर्ट से अपनी सर्विस बहाल करने की बात कही है.