बीते महीने 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने वाली टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक बार फिर अपनी सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल करने का फैसला लिया है. कंपनी ने मंगलवार को बताया कि 1 अगस्त से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स फिर से शुरू होंगी, जबकि पूर्ण बहाली 1 अक्टूबर से लागू की जाएगी.
एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सेफ्टी पॉज के तहत अस्थायी रूप से घटा दिया था ताकि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों पर एक्स्ट्रा सुरक्षा जांच की जा सके. इसके अलावा, पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट क्षेत्र में एयरस्पेस क्लोजर के कारण लंबी दूरी की उड़ानों के समय में बढ़ोतरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था.
कंपनी ने जानकारी दी कि 1 अगस्त से 30 सितंबर तक अहमदाबाद और लंदन (हीथ्रो) के बीच हफ्ते में तीन बार फ्लाइट चलाई जाएगी, जबकि फिलहाल जो सेवा लंदन गैटविक तक सप्ताह में पांच दिन चल रही है, उसे बंद किया जाएगा. एयर इंडिया ने यूरोप और अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स को 15 प्रतिशत तक कम कर दिया था, जिससे विमानों की उपलब्धता बनी रहे और कैंसिलेशन की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके. इस फैसले का सबसे ज्यादा असर बोइंग787 विमानों पर पड़ा, जिन्हें DGCA द्वारा अतिरिक्त निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे.
इस दौरान ईरान के एयरस्पेस में प्रतिबंध ने भी विमानों के ऑपरेशन को और मुश्किल बना दिया. अब, सेफ्टी पॉज की अवधि 31 जुलाई तक थी और उसके बाद धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की जा रही हैं. हालांकि, 1 अगस्त से 30 सितंबर तक की कुछ सेवाएं शेड्यूल से हटा दी गई हैं. कंपनी ने बताया कि प्रभावित यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट या पूर्ण रिफंड दिया जा सके. एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद जताया है.
वहीं, DGCA ने सभी एयरलाइंस को बोइंग विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग मैकेनिज्म की जांच करने के निर्देश दिए हैं. जांच में पता चला था कि अहमदाबाद हादसे में विमान के दोनों इंजन उड़ान भरते ही बंद हो गए थे क्योंकि फ्यूल सप्लाई कट गई थी.