trendingNow12765974
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

एयरटेल यूज करने वालों की लॉटरी, यूजर्स को 6 महीने फ्री में म‍िलेगी क्लाउड स्टोरेज

इस डील का मकसद यूजर्स की डेटा स्टोरेज से जुड़ी बाधाओं को दूर करना है. यूजर्स को अब स्पेस खाली करने के लिए उनके फोटोज, वीडियो, डॉक्युमेंट्स और अन्य डिजिटल कंटेंट को डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी.

एयरटेल यूज करने वालों की लॉटरी, यूजर्स को 6 महीने फ्री में म‍िलेगी क्लाउड स्टोरेज
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 20, 2025, 04:01 PM IST
Share

Reliance Jio: एयरटेल यूजर्स के लिए 'गूगल वन क्लाउड स्टोरेज सब्सक्रिप्शन सर्विस' की पेशकश करते हुए भारती एयरटेल और गूगल ने साझेदारी का ऐलान क‍िया. गूगल और एयरटेल की इस साझेदारी से यूजर्स की लिमिटेड डिवाइस स्टोरेज की परेशानी दूर होगी. सभी पोस्टपेड और वाई-फाई कस्टमर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के छह महीने के लिए 100 जीबी गूगल वन क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. कंपनियों ने एक बयान में कहा कि एयरटेल यूजर्स इस स्टोरेज को पांच एडिशनल लोगों के साथ साझा भी कर सकेंगे.

छह महीने बाद 125 रुपये महीने का चार्ज

एक्टिवेशन की तारीख से पहले छह महीनों के लिए 100 GB क्लाउड स्टोरेज बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहक अपने डेटा का बैकअप ले सकेंगे और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा का अनुभव कर सकेंगे. बिना किसी शुल्क के छह महीने के लिए 100 जीबी स्टोरेज के बाद, कस्टमर के मंथली बिल में 125 रुपये महीने का शुल्क जोड़ा जाएगा. अगर कोई कस्टमर सब्सक्रिप्शन जारी नहीं रखना चाहता है, तो वह गूगल वन का सदस्य नहीं रह सकता है.

एयरटेल के साथ करार कर काफी खुश
गूगल के एपीएसी, प्लेटफॉर्म्स एंड डिवाइसेस पार्टनरशिप्स के वाइस प्रेसीडेंट कैरन टेओ ने कहा, 'हम देश में लाखों लोगों तक गूगल वन की सुविधा पहुंचाने के लिए एयरटेल के साथ करार कर काफी खुश हैं. हम साथ मिलकर यूजर्स के लिए फोटोज, वीडियोज और जरूरी फाइल्स का बैकअप उनके फोन पर गूगल फोटोज, ड्राइव, जीमेल में ज्यादा स्टोरेज के साथ पेश कर रहे हैं.' इस करार का मकसद यूजर्स की डेटा स्टोरेज से जुड़ी बाधाओं को दूर करना है. यूजर्स को अब स्पेस खाली करने के लिए उनके फोटोज, वीडियो, डॉक्युमेंट्स और अन्य डिजिटल कंटेंट को डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी.

कस्टमर्स के लिए डिवाइस स्विचिंग होगी आसान
इसके अलावा, एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप चैट्स को गूगल अकाउंट स्टोरेज पर बैकअप किया जाता है, जिससे कस्टमर्स के लिए डिवाइस स्विचिंग आसान हो जाएगी. क्लाउड स्टोरेज प्रोविजन, एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म्स दोनों के लिए कम्पैटिबल है. एयरटेल में कनेक्टेड होम्स एंड डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा के अनुसार, 'यूजर के लिए उसका स्मार्टफोन एक मेन डिवाइस है, जो पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारियों को मैनेज करता है. इसी के साथ स्टोरेज हर यूजर के लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय बन गया है.'

उन्होंने कहा, 'हम अपने ग्राहकों को भरोसेमंद, सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान कर इस समस्या का समाधान करने के लिए गूगल के साथ सहयोग कर खुश हैं. यह साझेदारी हमारे लाखों पोस्टपेड, वाई-फाई ग्राहकों के लिए एक अवसर पेश करेगी, जिससे उन्हें 100 जीबी अतिरिक्त स्टोरेज तक पहुंच प्राप्त होगी.' (IANS) 

Read More
{}{}