trendingNow12867588
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

1500000000000 का झटका! अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट, क्या रही वजह?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल जेफ बेजोस को बीते हफ्ते ऐसा झटका लगा जिसने उनकी नेटवर्थ को हिला कर रख दिया. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में एक ही दिन में करीब 17 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. 

1500000000000 का झटका! अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट, क्या रही वजह?
Shivendra Singh|Updated: Aug 04, 2025, 10:34 PM IST
Share

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल जेफ बेजोस को बीते हफ्ते ऐसा झटका लगा जिसने उनकी नेटवर्थ को हिला कर रख दिया. अमेजन के फाउंडर और पूर्व सीईओ बेजोस की संपत्ति में एक ही दिन में करीब 17 अरब डॉलर (लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये) की गिरावट दर्ज की गई. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बेजोस की दौलत 31 जुलाई को जहां 254 अरब डॉलर थी, वहीं 1 अगस्त को घटकर 237 अरब डॉलर रह गई. इस बड़ी गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण है अमेजन के शेयरों में एक ही दिन में आई 8.27% की भारी गिरावट. यह गिरावट कंपनी की दूसरी तिमाही की कमाई रिपोर्ट जारी होने के बाद देखी गई. भले ही अमेजन ने उम्मीद से बेहतर राजस्व और लाभ दर्ज किए हों, लेकिन इन्वेस्टर्स को कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा AWS (AmazonWeb Services) की धीमी ग्रोथ ने निराश कर दिया.

कंपनी ने दूसरी तिमाही में $167.7 बिलियन का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 13% ज्यादा था. यह बाजार की उम्मीद ($161.9 बिलियन) से बेहतर था. इसके अलावा, प्रति शेयर आय भी $1.68 रही, जो विश्लेषकों के अनुमान ($1.30) से ऊपर रही. लेकिन AWS की बात करें तो इसने $10.2 बिलियन की कमाई की, जो 17.5% की सालाना ग्रोथ है, जो विश्लेषकों को 20% ग्रोथ की उम्मीद थी. यही अंतर इन्वेस्टर्स के लिए चिंता का कारण बन गया.

स्टॉक्स में भारी हिस्सेदारी
जेफ बेजोस की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा अमेजन के स्टॉक्स में है. उनके पास कंपनी के 884 मिलियन शेयर हैं, जो अमेजन के कुल शेयरों का 8.3% हिस्सा हैं. मौजूदा शेयर मूल्य के हिसाब से इनकी कीमत लगभग $190 बिलियन है. गौर करने वाली बात यह भी है कि बेजोस हाल ही में लगातार अमेजन के शेयर बेच रहे हैं. जुलाई में ही उन्होंने लगभग $737 मिलियन के शेयर बेचे और पिछले दो वर्षों में $4.8 बिलियन के स्टॉक्स बेच चुके हैं. यह बिक्री उन्होंने एक पूर्व-नियोजित ट्रेडिंग प्लान (Rule 10b5-1) के तहत की.

Read More
{}{}