Amitabh Bachchan Income: फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च को खत्म हो जाएगा और 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिर से इतिहास रच दिया है. लेकिन इस बार उन्होंने यह कारनामा फिल्मों में नहीं बल्कि फाइनेंशियल सेक्टर में किया है. 82 साल की उम्र में बिग बी देश में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में अमिताभ बच्चन की कुल आमदनी 350 करोड़ रुपये रही. इसके चलते उन्होंने 120 करोड़ रुपये का टैक्स भरा.
कहां से हुई कमाई?
एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन की कमाई कई सोर्स से होती है. उनके इनकम के सोर्स में फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की मेजबानी से होने वाली इनकम शामिल है. बच्चन की लगातार सफलता ने उन्हें इस उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर में से एक बनाए रखा है.
350 करोड़ की कमाई पर 120 करोड़ टैक्स
सालभर में 350 करोड़ रुपये की कमाई के चलते अमिताभ बच्चन को 120 करोड़ रुपये का टैक्स भरना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उनका एडवांए टैक्स (Advance Tax) पेमेंट 15 मार्च 2025 को हुआ. इसमें उन्होंने 52.5 करोड़ रुपये जमा किये. इससे पहले, शाहरुख खान भारत के सबसे बड़े टैक्सपेयर थे. शाहरुख ने पिछले साल 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था, लेकिन इस साल अमिताभ बच्चन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. एक करीबी सूत्र के अनुसार बिग बी अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेते हैं और समय पर टैक्स भरने की आदत बनाए रखते हैं.
शाहरुख खान से 30% ज्यादा टैक्स भरा
120 करोड़ रुपये टैक्स भरकर अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान से 30% ज्यादा टैक्स भरा. इससे पहले, वह देश के चौथे सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी थे. लेकिन इस साल वह पहले नंबर पर पहुंच गए. पिछले फाइनेंशियल ईयर में उन्होंने 71 करोड़ रुपये टैक्स दिया था, जबकि इस बार उनकी टैक्स राशि में 69% की बढ़ोतरी हुई है. उनके अलावा भारी-भरकम टैक्स देने वाले सितारों की लिस्ट में थलापति विजय ने 80 करोड़ रुपये टैक्स भरा और सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये टैक्स दिया है.