trendingNow12842266
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

कर्ज चुकाकर मालामाल हुए अनिल अंबानी, सिर्फ अपनी जेब नहीं आपका भी पैसा कर रहे डबल, अब फंड जुटाने की तैयारी

Reliance Infra Share Price: उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनियों पर कर्ज का बोझ कम हो रहा है. अनिल अंबानी की कंपनी बैंकों के कर्ज चुका रही है. बैंकों का लोन कम होने के साथ ही कंपनी की तरक्की बढ़ रही है. कंपनी में निवेश बढ़ रहा है, नए ऑर्डर मिल रहे हैं.

 कर्ज चुकाकर मालामाल हुए अनिल अंबानी, सिर्फ अपनी जेब नहीं आपका भी पैसा कर रहे डबल, अब फंड जुटाने की तैयारी
Bavita Jha |Updated: Jul 16, 2025, 12:03 PM IST
Share

Anil Ambani networth: उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनियों पर कर्ज का बोझ कम हो रहा है. अनिल अंबानी की कंपनी बैंकों के कर्ज चुका रही है. बैंकों का लोन कम होने के साथ ही कंपनी की तरक्की बढ़ रही है. कंपनी में निवेश बढ़ रहा है, नए ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी के शेयर के भाव बढ रहे हैं और अनिल अंबानी की दौलत भी. हालांकि सिर्फ दौलत अनिल अंबानी की ही नहीं बल्कि उनकी कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशकों का भी बढ़ रहा है.  रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार चर्चा में है. इस शेयर ने बीते 11 महीनों में 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. साल 2025 में बैंकों का 3300 करोड़ रुपये का लोन चुकाकर कंपनी कर्जमुक्त हो गई है.  

रिलायंस इंफ्रा ने डबल किए पैसे 

रिलायंस इंफ्रा के कर्ज मुक्त होते ही कंपनी में निवेश बढ़ रहा है. कंपनी की रेटिंग में सुधार हो रहा है. रिलायंस इंफ्रा के शेयर ने एक साल में 101 फीसदी का रिटर्न दिया है. क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड होने और फंड जुटाने की खबरों के चलते Reliance Infra के शेयरों में तेजी जारी है. कंपनी का कर्ज होने के साथ ही अब अनिल अंबानी अलग-अलग तरीकों से पैसा जुटाने की तैयारी में है.  

मजबूत हो रही है कंपनी 

3300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के बाद अब अनिल अंबानी की ये कंपनी नए प्रोजेक्ट पर फोकस बढ़ा दिया है. आज होने वाली बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग में पैसे जुटाने की रणनीति पर भी बात होगी. पैसा जुटाने के लिए कंपनी इक्विटी शेयर जारी करके, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट,  नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जैसे माध्यमों से फंड जुटाने पर विचार करेगी.   

अभी और चढ़ेंगे रिलायंस इंफ्रा के शेयर ? 

बैंकों का लोन जमा करने के साथ ही इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को IND D से बढ़ाकर IND B/Stable/IND A4 कर दिया है. रेटिंग बढ़ने के साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के शेयरों में अभी और तेजी आएगी. दरअसल शेयर के भाव बढ़ने से कंपनी के लिए लोन मिलना आसान हो जाता है. कंपनी को निवेश के लिए फंड मिलने लगते हैं. बाजार जानकारों की माने तो उन्होंने रिलायंस इंफ्रा के शेयर का टारगेट 500 रुपये तक किया है.  

Read More
{}{}