trendingNow12651454
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

लौट रहे अनिल अंबानी के अच्छे दिन, अब नए सेक्टर में धाक जमाने की तैयारी, शेयर पर दिखेगा असर

उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनियों पर जैसे-जैसे कर्ज कम हो रहा है, कंपनी विकास करती जा रही है. कंपनियों को नए ऑर्डर मिल रहे हैं तो वहीं अब अनिल अंबानी नए कारोबार में एंट्री कर रहे हैं.

 लौट रहे अनिल अंबानी के अच्छे दिन, अब नए सेक्टर में धाक जमाने की तैयारी, शेयर पर दिखेगा असर
Bavita Jha |Updated: Feb 18, 2025, 07:11 PM IST
Share

Anil Ambani Company: उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनियों पर जैसे-जैसे कर्ज कम हो रहा है, कंपनी विकास करती जा रही है. कंपनियों को नए ऑर्डर मिल रहे हैं तो वहीं अब अनिल अंबानी नए कारोबार में एंट्री कर रहे हैं. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस  इंफ्रास्ट्रक्चर (RInfra) अब रिन्यूएबल एनर्जी (RE) सेक्टर में एंट्री करने जा रही है.  एनर्जी सेक्टर में प्रवेश करने जा रही रिलायंस इंफ्रा सौर और पवन ऊर्जा से जुड़े उपकरण बनाएगी. अनिल अंबानी ने विस्तार नीति के तहत रिन्युएबल एनर्जी कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एंट्री की तैयारी कर ली है.   

 रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में कदम रखने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने पहले ही इवान साहा को नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण खंड का और मुश्ताक हुसैन को बैटरी विनिर्माण खंड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त कर दिया है. सूत्रों ने बताया,  रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण उद्योग में रणनीतिक रूप से प्रवेश कर रही है. कंपनी भारत में सौर पैनल और कलपुर्जों के उत्पादन को बढ़ावा देने तथा स्वच्छ ऊर्जा में आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से एक एकीकृत सौर विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी.

 सौर ऊर्जा उत्पादन खंड का नेतृत्व साहा करेंगे, जिनके पास सेमीकंडक्टर और सौर प्रौद्योगिकी तथा उपकरण डिजाइन में 30 साल से अधिक का अनुभव है.  हुसैन बैटरी विनिर्माण खंड का नेतृत्व करेंगे, जिनके पास ऑटोमोटिव, नवीकरणीय ऊर्जा, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और बिजली उपकरण क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव हैं.

रिलायंस समूह की एक अन्य कंपनी रिलायंस पावर ने पहले ही नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में विस्तार योजनाओं की घोषणा कर दी है. इसकी अनुषंगी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड ने मयंक बंसल को सीईओ और राकेश स्वरूप को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है.  रिलायंस पावर की एक अन्य अनुषंगी रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लि. को हाल में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ई-रिवर्स नीलामी में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ 930 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना मिली है. भाषा

Read More
{}{}