trendingNow12788549
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इस डिफेंस कंपनी को मिली करोड़ की फंडिंग, एक महीने में 65% की उछाल, शेयर पर होगी नजर

Apollo Micro Systems Share Price: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए इक्विटी शेयर और कन्वर्टिबल वारंट जारी कर दिए हैं. LIC म्यूचुअल फंड को 26.31 लाख शेयर अलॉट किए गए हैं.

इस डिफेंस कंपनी को मिली करोड़ की फंडिंग, एक महीने में 65% की उछाल, शेयर पर होगी नजर
Sudeep Kumar|Updated: Jun 05, 2025, 06:07 PM IST
Share

Share Market: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Apollo Micro Systems एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए इक्विटी शेयर और कन्वर्टिबल वारंट जारी कर दिए हैं. ये शेयर और वारंट कंपनी के प्रमोटर ग्रुप, एक बोर्ड मेंबर और LIC म्यूचुअल फंड को दिए गए हैं. कंपनी ने बताया है कि उसने  114 रुपये प्रति शेयर की दर से 2.70 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं, जिससे कंपनी को 308 करोड़ रुपये मिले हैं.

इसके अलावा कंपनी ने 3.80 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट भी जारी किए हैं. इसकी कीमत भी 114 रुपये प्रति यूनिट रखा गया है. इन वारंट्स पर 25% रकम यानी करीब 108.5 करोड़ रुपये पहले ही कंपनी को मिल चुके हैं. बाकी के 325.5 करोड़ रुपये अगले छह महीनों के भीतर मिलने की उम्मीद है. हैदराबाद बेस्ड यह डिफेंस कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी सेक्टर को सर्विस मुहैया कराती है.

LIC म्यूचुअल फंड को 26.31 लाख शेयर

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस अलॉटमेंट में प्रमोटर ग्रुप को 1.68 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट मिले हैं. जबकि नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया को 15 लाख इक्विटी शेयर और 15 लाख वारंट दिए गए हैं. वहीं, LIC म्यूचुअल फंड को 26.31 लाख शेयर अलॉट किए गए हैं.

कंपनी इस फंड की मदद से अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों, इनोवेशन पर आधारित रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) और हाई-टेक्नोलॉजी व मिशन-क्रिटिकल सिस्टम्स से जुड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाएगी.

एक सप्ताह पहले ही Apollo Micro Systems को एक बड़ी डील हाथ लगी है. कंपनी को 114 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है, जो एक एवियोनिक्स सिस्टम के डेवलपमेंट से जुड़ा है.

5 साल में 2350% का बंपर रिटर्न

इस पॉजिटिव खबर का असर गुरुवार को कंपनी के शेयरों पर दिखा. आज Apollo Micro Systems का शेयर 1.45% की तेजी के साथ 205.98 रुपये पर बंद हुआ. हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर और डिफेंस ऑर्डर बुक में बढ़ोतरी की उम्मीदों के चलते डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. बीते एक महीने में कंपनी के शेयर में लगभग 65% से की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी ने 109% का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 5 साल में कंपनी ने 2352% का भारी-भरकम रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)

Read More
{}{}