PIB Fact Check: भारत और पाकिस्तान में सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच व्हाट्सएप पर देशभर के एटीएम (ATM) के दो से तीन दिन के बंद रहने का मैसेज वायरल हो रहा है. यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल व्हाट्सएप मैसेज को झूठा करार दिया है. इस मैसेज में दावा किया गया था कि देशभर के एटीएम 2-3 दिन के लिए बंद रहेंगे.
एटीएम हमेशा की तरह काम करते रहेंगे
पीआईबी (PIB) की तरफ से अपने ट्वीट में कहा गया कि यह मैसेज 'झूठा' है और एटीएम हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. इस मैसेज को पढ़ने के बाद कई लोगों में नकदी निकालने को लेकर चिंता पैदा हो गई थी. इसके साथ ही पीआईबी (PIB) की तरफ से लोगों से अपील की गई कि वे इस गलत जानकारी पर ध्यान न दें और इसे आगे न फैलाएं.
लोगों में अनावश्यक डर को खत्म करना मकसद
PIB ने अपने फैक्ट चेक हैंडल (@PIBFactCheck) से ट्वीट किया, 'एक वायरल व्हाट्सएप मैसेज दावा करता है कि एटीएम 2-3 दिन तक बंद रहेंगे. यह मैसेज झूठा है. एटीएम सामान्य रूप से काम करेंगे. बिना पुष्टि वाले मैसेज शेयर नहीं करें.' सरकार की तरफ से इस स्थिति को साफ करने का मकसद लोगों में अनावश्यक डर को खत्म करना और यह सुनिश्चित करना है कि एटीएम सेवाएं बिना रुकावट चलें.
Are ATMs closed
A viral #WhatsApp message claims ATMs will be closed for 2–3 days.
This Message is FAKE
ATMs will continue to operate as usual
Don't share unverified messages.#IndiaFightsPropaganda pic.twitter.com/BXfzjjFpzD
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
सोशल मीडिया पर झूठी खबरों का खतरा
PIB की तरफ से पहले भी कई बार लोगों को सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत खबरों से सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सही जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सोर्स पर भरोसा करें. व्हाट्सएप पर फर्जी मैसेज की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. इस तरह के मैसेज तेजी से फैलते हैं और लोगों में भ्रम पैदा करते हैं.
सावधानी बरतने की सलाह
पीआईबी (PIB) की तरफ से सुझाव दिया गया कि किसी भी मैसेज पर विश्वास करने या आगे भेजने से पहले उसकी सच्चाई को अच्छी तरह जांच लें. यदि कोई खबर संदिग्ध लगे तो पहले आधिकारिक सोर्स से उसकी पुष्टि कर लें.