Bank Holiday: अगर आप बैंक ब्रांच जाने की तैयारी में है तो जरा ठहरिए. आज देशभर के अधिकांश हिस्सों में बैंकों की छुट्टियां है. सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक आज बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टी के चलते आज बैंक की शाखाएं बंद रहेंगे. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सोमवार, 14 अप्रैल को बैंकों सकी छुट्टियां है. इस मौके पर कई शहरों में बैंकों में पूर्ण रूप से अवकाश है.
आज बैंकों की छुट्टी
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर सिर्फ बैंक ही नहीं बल्कि देशभर के सभी स्कूलों, सरकारी दफ्तरों,कॉलेजों में बैंकों को बंद रखा गया है. 14 अप्रैल को अंबेडरकर जयंती को केंद्रीय सरकार ने राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है, जिसके तहत कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस बंद हैं. आरबीआई की ओर से भी बैंकों की छुट्टियां रखी गई है.
कहां खुले, कहां बैंक बंद
RBI की वेबसाइट पर जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 14 अप्रैल 2025 को देश के अधिकांश शहरों में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद हैं. त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, झारखंड, सिक्किम, तमिलनाडु, गुजरात, चंडीगढ़, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और असम में बैंकों की छुट्टी है. हालांकि मध्य प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले हैं. आज सिर्फ अंबेडकर जयंती ही नहीं बल्कि विशु, बिजू, बिसु महोत्सव, महा विशुव संक्रांति, तमिल नव वर्ष दिवस, बोहाग बिहू और चेइराओबा भी मनाया जाता हैं
बैंक बंद तो कैसे करें काम
सोमवार को बैंकों की छुट्टी होने से लगातार तीन दिन बैंक बंद है. बैंकों की लंबी छुट्टी से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आदि के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकते है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप बैंक की कई सर्विसेस का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. पैसा ट्रांसफर करने या पेमेंट करने के लिए यूपीआई की सर्विस जारी रहेगी.