trendingNow12323262
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Saturday Bank Holiday: 6 जुलाई को खुलेंगे या बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम के ल‍िए जाने से पहले पढ़ लें यह खबर

Bank Holidays List: जुलाई के महीने 12 द‍िन बैंक बंद रहेंगे. महीने का पहला शन‍िवार 6 जुलाई को है. ऐसे में आपका यह जानना जरूरी है क‍ि इस द‍िन आपके शहर में बैंक बंद रहेंगे या फ‍िर खुलेंगे.

Saturday Bank Holiday: 6 जुलाई को खुलेंगे या बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम के ल‍िए जाने से पहले पढ़ लें यह खबर
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 05, 2024, 07:01 PM IST
Share

Bank Holidays in July: अगर आपका बैंक का कुछ जरूरी काम पेंड‍िंग है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, कल शन‍िवार है ऐसे में आप अपने काम न‍िपटा सकते है. लेक‍िन इसके ल‍िए आपको यह पता होना जरूरी क‍ि कल यानी 6 जुलाई को बैंक खुल भी रहे हैं या नहीं. आपको बता दें भारत में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार, प्रत्‍येक रव‍िवार और सार्वजन‍िक अवकाश वाले द‍िन बंद रहते हैं. इसके अलावा हर राज्‍य की क्षेत्रीय छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. भारतीय र‍िजर्व बैंक (RBI) की तरफ से बैंक की छुट्टियों को तीन तरह से तय क‍िया जाता है.

ज्‍यादातर शहरों में बैंकों में कामकाज होगा

6 जुलाई को महीने का पहला शन‍िवार है और इस द‍िन आमतौर पर ज्‍यादातर शहरों में बैंकों में कामकाज होगा. इस द‍िन केवल मिजोरम में ही बैंकों की छुट्टी रहेगी. वहां 6 जुलाई को MHIP डे यानी (Mizo Hmeichhe Insuihkhawm Pawl) मनाया जाता है. देश के बाकी राज्यों में पहले शनिवार को बैंक हॉलीडे नहीं होता है. 7 जुलाई को रव‍िवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश 13 और 14 जुलाई को होगा.

जुलाई के कुल 12 द‍िन बैंकों का अवकाश रहेगा
जुलाई के महीने में कुल 12 द‍िन बैंकों का अवकाश रहेगा. इसमें अलग-अलग रीजन और वीकेंड दोनों की छुट्ट‍ियां शाम‍िल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से पूरे साल की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. 12 छुट्ट‍ियों में दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा चारों रविवार भी शामिल हैं. हर महीने बैंक सिर्फ पहले और तीसरे शनिवार को ही खुलते हैं.

ऑनलाइन बैंकिंग के जर‍िये न‍िपटाएं काम
आपको यह जानकारी होनी जरूरी है क‍ि इन छुट्टियों के होने पर भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जर‍िये अपने काम पूरे कर सकते हैं. क‍िसी भी प्रकार का जरूरी काम होने पर आप बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या एटीएम का यूज कर सकते हैं. आप क‍िसी भी काम से ब्रांच जाएं तो उससे पहले इन छुट्टियों के बारे में जरूर जानकारी कर लें.

देशभर में बैंकों की छुट्ट‍ियां
> 3 जुलाई (बुधवार): Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे
> 6 जुलाई (शनिवार): MHIP डे के कारण आइजोल में बैंकों का अवकाश रहेगा.
> 7 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
> 8 जुलाई (सोमवार): गुरुपर्व (गुरु हरगोबिंद साहिब का जन्मदिन)
> 9 जुलाई (मंगलवार): द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
> 13 जुलाई (शनिवार): महीने का दूसरा शन‍िवार और देशभर में बैंकों का अवकाश रहेगा.
> 14 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
> 16 जुलाई (मंगलवार): हरेला पर्व के मौके पर देहरादून में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
> 17 जुलाई (बुधवार): मुहर्रम और यू तिरोट सिंग दिवस के मौके पर बंद रहेंगे.
> 21 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
> 27 जुलाई (शनिवार): महीने का चौथा शन‍िवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
> 28 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

Read More
{}{}