trendingNow11595357
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Import Duty: होली से पहले बड़ी खुशखबरी! खाने की ये चीज हुई सस्ती, खत्म की गई इम्पोर्ट ड्यूटी

Import Duty On Dal: केंद्र सरकार ने साबुत तूर दाल पर इम्पोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी है. सरकार ने होली से पहले जनता को खुशखबरी दी है. सरकार ने इम्पोर्ट पर ड्यूटी खत्म करने का फैसला किया है. ये फैसला आज से लागू होगा.

Import Duty: होली से पहले बड़ी खुशखबरी! खाने की ये चीज हुई सस्ती, खत्म की गई इम्पोर्ट ड्यूटी
AMBARISH PANDEY|Updated: Mar 06, 2023, 08:41 AM IST
Share

Toor Dal Import Duty: होली (Holi) से पहले जनता को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. अरहर/तूर दाल (Toor Dal) सस्ती होगी. सरकार ने साबुत तूर के इम्पोर्ट पर ड्यूटी खत्म कर दी है. फिलहाल इम्पोर्ट पर ड्यूटी 11 फीसदी थी जो कि 4 मार्च, 2023 यानी आज से शून्य की गई. वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दाल सस्ती होने से लोगों को राहत मिलेगी. 11 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty) हटाए जाने से दाल के दाम में गिरावट आएगी. केंद्र सरकार ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत साबुत तूर दाल से इम्पोर्ट ड्यूटी हटाने का फैसला किया गया है.

खाने के तेल का हुआ ये दाम

बता दें कि शुक्रवार को इंदौर स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोयाबीन रिफाइंड तेल 10 रुपये और पाम तेल के दाम में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी रही. वहीं, सोयाबीन 4800 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल, तिलहन सरसों (निमाड़ी) 5800 से 6000, सोयाबीन रिफाइंड तेल 1110 से 1115, मूंगफली तेल 1690 से 1710, पाम तेल 1030 से 1035 रुपये और सोयाबीन साल्वेंट 1085 से 1090 प्रति 10 किलोग्राम तक पहुंच गया.

चीनी में दिखी हल्की तेजी

वहीं, स्थानीय सियागंज किराना मार्केट में शुक्रवार को चीनी 3550 से 3600, खोपरा बूरा 1950 से 4200 रुपये प्रति 15 किलोग्राम, खोपरा गोला 120 से 140 प्रति किलोग्राम, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 125, हल्दी (खड़ी) सांगली 155 से 158, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

कितनी हुई आटे की कीमत?

इसके अलावा साबूदाना 6000 से 6500 और पैकिंग में 6800 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल रहेगी. गेहूं का पिसा आटा 1480, रवा 1560, मैदा 1530 और चना बेसन 3300 रुपये प्रति 50 किलोग्राम रहा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}