ATM Charge: अगर आप कैश का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और धड़ल्ले से एटीएम मशीन से कैश निकाल लेते हैं तो ये खबर आपको झटका देने वाली है. एटीएम से कैश निकालना अब महंगा पड़ेगा. एक्सिस बैंक ने एटीएम कैश विड्रॉल चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. एक्सिस बैंक ने खाताधारकों को इसकी जानकारी दे दी है. जिसके मुताबिक 1 जुलाई से बैंक अपने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज में बढ़ोतरी करने जा रहा है.
1 जुलाई से एटीएम से कैश निकालना महंगा
एक्सिस बैंक ने एटीएम चार्जेज में बदलाव करते हुए 1 जुलाई से उसे रिवाइज कर दिया है. बैंक ने सेविंग अकाउंट, एनआरआई अकाउंट और ट्रस्ट खातों सहित कई प्रकार के खातों से एटीएम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन पर चार्ज बढ़ाने की घोषणा की है. बैंक ने फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये का शुल्क लगाने का फैसला किया है. बता दें कि इससे पहले बैंक फ्री लिमिट के बाद ट्रांजैक्शन करने पर 21 रुपये लगते थे, जिसे अब बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है.
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से संशोधित एटीएम इंटरचेंज शुल्क दिशानिर्देशों जारी किए गए थे, जिसके आधार पर बैंक ने अब ये चार्ज बढ़ा दिया है. अगर फ्री लिमिट की बात करें ,तो मेट्रो सिटी में 3 फ्री मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन, गैर-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सीमा तय है. इस सीमा के बाद अब अगर एक्सिस बैंक के खाताधारकों ने एटीएम से ट्रांजैक्शन किया तो पहले से अधिक चार्ज भरना होगा.