trendingNow12634953
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

अजीम प्रेमजी, रंजन पई, झुनझुनवाला फैमिली… नई-नवेली कंपनी पर बड़े-बड़े दिग्गजों ने क्यों लगाया दांव?

Akasa Air News: बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी और रंजन पई ने अकासा एयर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अज्ञात राशि का निवेश किया है. वहीं, झुनझुनवाला परिवार ने भी एक्स्ट्रा पूंजी निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.

अजीम प्रेमजी, रंजन पई, झुनझुनवाला फैमिली… नई-नवेली कंपनी पर बड़े-बड़े दिग्गजों ने क्यों लगाया दांव?
Sudeep Kumar|Updated: Feb 06, 2025, 09:06 PM IST
Share

Akasa Air Investment: देश की नई-नवेली एयरलाइन कंपनी अकासा में निवेश को लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों ने दांव लगाया है. इन दिग्गजों में अजीम प्रेमजी, रंजन पई और झुनझुनवाला परिवार शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट यूनिट और मणिपाल ग्रुप के चीफ रंजन पई के पारिवारिक कार्यालय ने अकासा एयर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अज्ञात राशि का निवेश किया है. 

एयरलाइन की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रवर्तक झुनझुनवाला परिवार ने भी अकासा में और अधिक कोष डालने का वादा किया है. बयान में कहा गया है, "भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन अकासा एयर में नई पूंजी डालने के लिए प्रमुख निवेशकों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं." 

कंपनी ने नहीं किया खुलासा

विप्रो के संस्थापक प्रेमजी की वैश्विक निवेश इकाई प्रेमजी इन्वेस्ट, रंजन पई के निवेश कार्यालय क्लेपॉन्ड कैपिटल और एक प्रमुख परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म 360 वन एसेट द्वारा मैनेजमेंट कोष सहित भारत के बेहतरीन निवेशकों के एक समूह ने अकासा एयर के साथ निवेश समझौते किए हैं. हालांकि, एयरलाइन ने इन निवेश समझौतों का कोई ब्योरा नहीं दिया है. 

एयरलाइन ने कहा कि स्वतंत्र रूप से झुनझुनवाला परिवार ने भी अकासा एयर में अतिरिक्त पूंजी निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. सभी समझौते नियामकीय अनुमोदन के अधीन हैं. 

एयरलाइन ने आगे कहा है कि इन निवेशों का इस्तेमाल अकासा एयर की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को गति देने और सुरक्षा, विश्वसनीयता और अत्याधुनिक तकनीक में निरंतर निवेश के माध्यम से ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए एयरलाइन की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.

झुनझुनवाला परिवार के पास ज्यादातर हिस्सेदारी

झुनझुनवाला परिवार और अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय दुबे के पास एयरलाइन में बहुलांश हिस्सेदारी है. झुनझुनवाला परिवार के पास 45.97 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि दुबे के पास 16.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नए शेयरधारकों के आने के बाद अकासा एयर में मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी कम हो जाएगी.

Read More
{}{}