trendingNow12769053
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

5 साल में 1700% का तगड़ा रिटर्न! इस मल्टीबैगर स्टॉक को नुवामा से मिली बाय रेटिंग, जानिए टारगेट प्राइस

Balu Forge Share Price: नुवामा ने कहा है कि बलू फोर्ज इंडस्ट्रीज अपने बिजनेस को डाइवर्सिफाई करने की तैयारी में है. पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयर ने 1700% से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

5 साल में 1700% का तगड़ा रिटर्न! इस मल्टीबैगर स्टॉक को नुवामा से मिली बाय रेटिंग, जानिए टारगेट प्राइस
Sudeep Kumar|Updated: May 22, 2025, 05:45 PM IST
Share

Multibagger Stock: दिग्गज इन्वेस्टर आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी Balu Forge Industries को ब्रोकेरेज फर्म नुवामा ने खरीदारी (BUY) की रेटिंग दी है. नुवामा ने कहा है कि बलू फोर्ज इंडस्ट्रीज अपने बिजनेस को डाइवर्सिफाई करने की तैयारी में है. कंपनी डिफेंस, ऑयल एंड गैस और इंडस्ट्रियल सेक्टर में बिक्री बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास Balu Forge Industries के 18,65,933 शेयर हैं. ये कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 1.7% है. कंपनी ने बीते एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

पिछले एक साल में कंपनी ने 110% का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले दो सालों में यह स्मॉलकैप स्टॉक करीब 518% चढ़ चुका है, जबकि पांच साल में इसने 1700% से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

नुवामा ने क्या कहा?

 

ब्रोकेरेज फर्म के मुताबिक, कंपनी की 3.6 लाख आर्टिलरी शेल्स (तोप के गोले) बनाने की नई यूनिट अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 18,000 टन की क्षमता से बढ़ाकर 32,000 टन कर दी है. अगले 12 से 18 महीनों में इसे और बढ़ाकर 80,000 टन किया जाएगा. नुवामा का मानना है कि यह विस्तार कंपनी की आमदनी और वॉल्यूम ग्रोथ को FY26 और FY27 में काफी बढ़ावा देगा.

नुवामा को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच बलू फोर्ज की रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट (PAT) में सालाना 35% की ग्रोथ हो सकती है. वहीं, अगले दो सालों में बिक्री में भी 34% की सालाना ग्रोथ की संभावना है, जिससे शेयर में री-रेटिंग आ सकती है.

क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकेरेज फर्म नुवामा ने बलू फोर्ज के शेयर का टारगेट प्राइस 790 रुपये तय किया है. फिलहाल कंपनी का एक शेयर 637 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. यानी नुवामा का टारगेट प्राइस वर्तमान शेयर कीमत से लगभग 23% ज्यादा है. नुवामा ने यह भी कहा है कि तेजी के माहौल में कंपनी का शेयर टारगेट 850 रुपये तक जा सकता है.

डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)

 

Read More
{}{}