Bank Holidays In July 2025: बैंकों की हर महीने की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है. इस लिस्ट को अलग-अलग रीजन के हिसाब से आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी किया जाता है. अगर आपको भी अगले महीने में बैंक से जुड़ा किसी तरह का काम है तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर अभी से प्लान कर सकते हैं. जुलाई 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के तहत क्षेत्रीय त्योहारों और अवसरों के कारण कई राज्यों में बैंकों का अलग-अलग दिन अवकाश रहेगा. ये अवकाश राज्यों और क्षेत्रों के आधार पर अलग-अलग होंगे.
कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी?
जुलाई के महीने में पहली छुट्टी 3 जुलाई (गुरुवार) को अगरतला में 'खर्ची पूजा' के लिए होगी. इसके बाद 5 जुलाई (शनिवार) को जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. 14 जुलाई (सोमवार) को शिलांग में बेह डिएनख्लाम त्योहार के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा. 16 जुलाई (बुधवार) को देहरादून में हरेला पर्व, जो मानसून की शुरुआत का प्रतीक है के लिए अवकाश रहेगा.
दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी
इसके बाद 17 जुलाई (गुरुवार) को शिलांग में स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के लिए बैंक बंद रहेंगे. 19 जुलाई (शनिवार) को अगरतला में केर पूजा और 28 जुलाई (सोमवार) को गंगटोक में द्रुकपा त्से-जी (बौद्ध अवकाश) के लिए बैंक बंद होंगे. इसके अलावा सभी बैंकों में दूसरा और चौथा शनिवार यानी 12 और 26 जुलाई और सभी रविवार (6, 13, 20, और 27 जुलाई) को अवकाश रहेगा.
डिजिटल सर्विस मिलेंगी
इन अवकाशों के दौरान बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी. लेकिन कस्टमर डिजिटल बैंकिंग, एटीएम और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल इस दौरान कर सकते हैं. हालांकि, चेक क्लियरेंस, RTGS और NEFT जैसी सर्विस में देरी हो सकती है. जरूरी काम के लिए पहले से प्लान करके चलें.
जुलाई में राज्य के अनुसार छुट्टियों की लिस्ट
त्रिपुरा
> 3 जुलाई (गुरुवार)-खर्ची पूजा
> 19 जुलाई (शनिवार)-केर पूजा
जम्मू और कश्मीर
> 5 जुलाई (शनिवार)-गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन
मेघालय
> 14 जुलाई (सोमवार)-बेह डिएनख्लाम
> 17 जुलाई (गुरुवार)-यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि
उत्तराखंड
> 16 जुलाई (बुधवार)-हरेला
सिक्किम
> 28 जुलाई (सोमवार)-द्रुकपा
इन दिनों में सभी दिन बंद रहेंगे बैंक
> 12 जुलाई (दूसरा शनिवार)
> 26 जुलाई (चौथा शनिवार) C
> सभी रविवार-6, 13, 20, 27 जुलाई