trendingNow12781604
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank Holiday: बकरीद की छुट्टी कब, जून में दो लॉग वीकेंड...इस महीने 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, कब-कब और कहां-कहां रहेगी छुट्टी ?

Bank open or close: महीना बदलते ही बैंकों की छुट्टियों की चर्चाएं होने लगती है. जून का महीना छुट्टियों के लिहाज से इसलिए भी अहम होता है, क्योंकि स्कूल-कॉलेज में गर्मी की छुट्टी होती है. लोगों के पास घूमने का मौका है. लोग समर वैकेंशन के लिए परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं.

Bank Holiday: बकरीद की छुट्टी कब, जून में दो लॉग वीकेंड...इस महीने 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, कब-कब और कहां-कहां रहेगी छुट्टी ?
Bavita Jha |Updated: Jun 01, 2025, 10:30 AM IST
Share

Bank Holiday June 2025: महीना बदलते ही बैंकों की छुट्टियों की चर्चाएं होने लगती है. जून का महीना छुट्टियों के लिहाज से इसलिए भी अहम होता है, क्योंकि स्कूल-कॉलेज में गर्मी की छुट्टी होती है. लोगों के पास घूमने का मौका है. लोग समर वैकेंशन के लिए परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में अगर लॉग वीकेंड मिल जाएं तो क्या कहने. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टियों की लिस्ट पर गौर करें तो जून में एक लंबा वीकेंड मिल रहा है. इसके अलावा बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं.

जून में बैंक कब-कब रहेंगे बंद  

जून में बैंकों की लंबी छुट्टियां है. अगर आरबीआई की वेबसाइट को देखें तो जून में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. सभी सार्वजनिक और निजी बैंक महीने से दूसरे और चौथे शनिवार को और सभी रविवार को बंद रहेंगे. 

जून 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 जून (रविवार) को देशभर के बैंक बंद   
  • 6 जून (शुक्रवार) को बकरीद के मौके पर केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद  
  • 7 जून (शनिवार) को बकरीद के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे.  
  • 8 जून (रविवार) को देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 जून (बुधवार) को संत कबीर जयंती / सागा दावा के मौके पर  सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 14 जून (शनिवार) को दूसरा शनिवार के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे.  
  • 15 जून (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश के मौके पर देशभर के बैंक बंद  
  • 22 जून (रविवार) को देशभर के बैंक बंद 
  • 27 जून (शुक्रवार) को रथ यात्रा / कांग के मौके पर ओडिशा और मणिपुर में बैंकों की छुट्टी  
  • 28 जून (शनिवार) को चौथा शनिवार के चलते देशभर के बैंकत बंद  
  • 29 जून (रविवार) के चलते देशभर के बैंक बंद   
  • 30 जून (सोमवार) रेमना नी के मौके पर मिजोरम में बैंक बंद बंद रहेंगे

बकरीद में मिल ररहा है लंबा वीकेंड  

रिजर्व बैंक की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक बकरीद के मौके पर बैंकों की लंबी छुट्टी रहने वाली है.  6, 7 जून के अलावा  8 जून के रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे. यानी केरल के लोगों को लगातार तीन दिन की लंबी छुट्टी मिलेगी.  इसी तरह से 27 जून से लेकर 30 जून तक अलग-अलग इलाकों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.  

Read More
{}{}