Bank Holiday June 2025: महीना बदलते ही बैंकों की छुट्टियों की चर्चाएं होने लगती है. जून का महीना छुट्टियों के लिहाज से इसलिए भी अहम होता है, क्योंकि स्कूल-कॉलेज में गर्मी की छुट्टी होती है. लोगों के पास घूमने का मौका है. लोग समर वैकेंशन के लिए परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में अगर लॉग वीकेंड मिल जाएं तो क्या कहने. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टियों की लिस्ट पर गौर करें तो जून में एक लंबा वीकेंड मिल रहा है. इसके अलावा बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं.
जून में बैंक कब-कब रहेंगे बंद
जून में बैंकों की लंबी छुट्टियां है. अगर आरबीआई की वेबसाइट को देखें तो जून में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. सभी सार्वजनिक और निजी बैंक महीने से दूसरे और चौथे शनिवार को और सभी रविवार को बंद रहेंगे.
जून 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट
बकरीद में मिल ररहा है लंबा वीकेंड
रिजर्व बैंक की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक बकरीद के मौके पर बैंकों की लंबी छुट्टी रहने वाली है. 6, 7 जून के अलावा 8 जून के रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे. यानी केरल के लोगों को लगातार तीन दिन की लंबी छुट्टी मिलेगी. इसी तरह से 27 जून से लेकर 30 जून तक अलग-अलग इलाकों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.