trendingNow12541245
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank Close: RBI ने 3 दिसंबर को क्यों दी बैंकों को छुट्टी, आज यहां बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के ब्रांच

BANK Holiday:  दिसंबर में वीकेंड की छुट्टियों के साथ 17 दिन बंद रहने वाले हैं. कुछ छुट्टियां लॉग वीकेंड के साथ होने वाली है. मंगलवार, 3 दिसंबर को आरबीआई ने बैंकों की छुट्टी की है. मंगलवार को पब्लिक और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे.

Bank Close:  RBI ने 3 दिसंबर को क्यों दी बैंकों को छुट्टी, आज यहां बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के ब्रांच
Bavita Jha |Updated: Dec 03, 2024, 07:06 AM IST
Share

Bank Holiday: दिसंबर में वीकेंड की छुट्टियों के साथ 17 दिन बंद रहने वाले हैं. कुछ छुट्टियां लॉग वीकेंड के साथ होने वाली है. मंगलवार, 3 दिसंबर को आरबीआई ने बैंकों की छुट्टी की है. मंगलवार को पब्लिक और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. 3 दिसंबर को गोवा में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. 

3 दिसंबर को बैंकों की छुट्टी  

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से साल के शुरुआत में ही बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी जाती है. आरबीआई पोर्टल पर बैंक हॉलीडे की लिस्ट के मुताबिक दिसंबर में बैंक 17 दिन बंद रहने वाले हैं. क्रिसमस और लोकल त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां होने वाली है. इसी के तहत आरबीआई ने 3 दिसंबर को गोवा के सभी बैंकों को छुट्टी दी है. 

आज बंद रहेंगे यहां के बैंक  

3 दिसंबर को सेंट गोवा में फ्रांसिस जेवियर त्योहार मनाया जाएगा. ईसाईयों के प्रमुख धार्मिक त्योहारों में से एक सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के चलते बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.  3 दिसंबर को गोवा के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बैंक के बाकी हिस्सों में बैंकों में सामान्य तौर पर काम होता रहेगा. 

दिसंबर में कब-कब बैंक बंद  

दिसंबर में दो शनिवार और सभी रविवार के अलावा 12 दिसंबर, 18 दिसंबर , 19 दिसंबर, 24 दिसंबर, 25 दिसंबर, 26 दिसंबर, 27 दिसंबर, 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.  

Read More
{}{}