Bank Holiday Update: कई मौकों पर शनिवार और रविवार के अलावा मिड वीक में भी बैंकों की छुट्टी रहती है. आरबीआई की तरफ से जारी की गई जून की हॉलीडे लिस्ट के अनुसार इस महीने कुल 12 दिन बैंकों का अवकाश रहेगा. बुधवार (11 जून) को देश में अधिकतर इलाकों में बैंक खुले हैं. रिजर्व बैंक (RBI) के 2025 के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार दो शहरों गंगटोक और शिमला में 11 जून को बैंक बंद रहेंगे. गंगटोक में संत गुरु कबीर जयंती के कारण और शिमला में सागा दावा के कारण बैंकों का अवकाश है.
आज कहां पर बंद हैं बैंक?
संत गुरु कबीर जयंती 15वीं सदी के कवि और समाज सुधारक कबीर दास के जन्मदिवस के मौके पर मनाई जाती है. सागा दावा को मुख्य रूप से हिमालयी क्षेत्र में मनाया जाता है. RBI के नियमों के अनुसार नेगोशिएबल इंस्ट्रमेंट्स एक्ट, RTGS छुट्टियों और क्षेत्रीय फेस्टिव पर बेस्ड हैं, बैंकों की छुट्टियां हर राज्य और मौके के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. गंगटोक, सिक्किम में सागा दावा फेस्टिवल के कारण बैंक बंद हैं. शिमला, हिमाचल प्रदेश में संत गुरु कबीर जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक
गंगटोक और शिमला के अलावा देश के बाकी सभी हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. जिन शहरों में बैंकों की छुट्टी नहीं है उनमें अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम हैं.
जून में आगे आने वाली बैंकों की छुट्टियां
> 14 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार, इस दिन पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा.
> 15 जून (रविवार): वीकली ऑफ, सभी बैंक बंद रहेंगे.
> 22 जून (रविवार): वीकली ऑफ, इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
> 27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग (रथयात्रा), इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंकों का अवकाश रहेगा.
ऐसे में आरबीआई की तरफ से बैंक ग्राहकों को यही सलाह दी जाती है कि कस्टमर अपने स्थानीय बैंक का शेड्यूल या RBI का हॉलीडे कैलेंडर देखकर ही घर से निकलें.
कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी?
बैंक की छुट्टी के दिन देशभर में ऑनलाइन इंटरबैंकिंग सर्विस लगातार चालू रहती हैं. कस्टमर कई तरह के फाइनेंशिलय लेनदेन कर सकते हैं, इनके लिए आपको बैंक की ब्रांच में भी जाने की जरूरत नहीं होगी. इन सुविधाओं में आप NEFT और RTGS का यूज करके पैसे भेजना, चेकबुक, डीडी के लिए आवेदन करना और क्रेडिट-डेबिट और ATM कार्ड से जुड़े काम बिना किसी रुकावट के जारी रहते हैं. इन सर्विस के साथ आप अपने अकाउंट में पैसे निकाल या जमा कर सकते हैं.