Bank Holiday Today: रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी हॉलीडे लिस्ट के अनुसार बैंक कुछ खास दिन पर बंद रहते हैं. ये छुट्टियां क्षेत्रीय त्योहारों और वीकेंड ((शनिवार और रविवार) के कारण होती हैं. हालांकि पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. कई बार आपको बैंक से जुड़ा ऐसा जरूरी काम होता है कि इस समय पर बैंक का अवकाश रहने से परेशानी होने लगती है. इस तरह की किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने काम को लेकर प्लान करते रहें.
नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से अपना काम कर सकेंगे
हालांकि इस दौरान भी आप अपने कई कामों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस के जरिये कर सकते हैं. इस दौरान IMPS, NEFT और बाकी माध्यम से पैसे ट्रांसफर या रिसीव किये जा सकते हैं. इसके अलावा आप नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप यूज करके अपने बाकी काम भी कर सकेंगे. 27 जून यानी आज (शुक्रवार) को जगन्नाथ रथ यात्रा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टी केवल ओडिशा और मणिपुर राज्यों में ही मानी जाएगी. इसके बाद शनिवार (28 जून) को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण और फिर रविवार (29 जून) को बैंक बंद रहेंगे. इस तरह इन दोनों राज्यों में बैंक तीन दिन के लिए बंद रहेंगे.
कहां पर क्यों दी गई है छुट्टी?
जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा के पुरी में हर साल होने वाला बहुत बड़ा और भव्य आयोजन है. इस दौरान, भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ पुरी के जगन्नाथ मंदिर से बाहर निकलते हैं. भगवान को विशाल लकड़ी के रथों में बैठाकर हजारों भक्तों के द्वारा करीब 3 किमी दूर गुंडिचा मंदिर तक खींचा जाता है. यह त्योहार आमतौर पर जून या जुलाई (आषाढ़ के महीने) में आता है. इस रथयात्रा में बिना किसी भेद-भाव के रथों की रस्सियों को खींचने में भाग ले सकते हैं.
जुलाई 2025 में बैंकों की छुट्टियां
जुलाई 2025 में पहली बैंक छुट्टी 3 जुलाई (गुरुवार) को खारची पूजा के लिए है. यह छुट्टी केवल अगरतला में मनाई जाएगी. इसके बाद 5 जुलाई (शनिवार) को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टी जम्मू और श्रीनगर में मनाई जाएगी. इसके अलावा 14 जुलाई (सोमवार) को शिलांग में बेह दीनख्लाम नाम के अहम स्थानीय त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे. कुछ दिनों बाद 16 जुलाई को देहरादून में बैंक हरेला त्योहार के कारण बंद रहेंगे. 17 जुलाई (गुरुवार) को शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद अगरतला में बैंक 19 जुलाई (शनिवार) को केर पूजा के कारण बंद रहेंगे. गंगटोक में 28 जुलाई (सोमवार) को ड्रुकपा त्शे-जी पारंपरिक बौद्ध पर्व के लिए छुट्टी रहेगी. इन छुट्टियों के अलावा देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक हर महीने दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. जुलाई में शनिवार की तारीख 12 जुलाई और 26 जुलाई की रहेगी. सभी रविवार का अवकाश 6, 13, 20 और 27 जुलाई को रहेगा.