Bank Holidays in May: महीने की शुरुआत में ही रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों का हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया जाता है. भारत में बैंकों की छुट्टी अलग-अलग राज्यों के हिसाब और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होती है. ये छुट्टियां राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक अवसर पर निर्भर करती हैं. कुछ जगह आज यानी 26 मई (सोमवार) को भी बैंक का अवकाश है. ऐसे में आपके मन में आ रहा होगा कि सोमवार को ऐसा क्या है, जो केंद्रीय बैंक ने आज की छुट्टी दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार 26 मई 2025 को त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश महान बंगाली कवि काजी नजरूल इस्लाम की जयंती के कारण है.
काजी नजरूल इस्लाम कौन थे?
काजी नजरूल इस्लाम एक प्रसिद्ध बंगाली कवि, लेखक, पत्रकार, गीतकार और संगीतकार थे. उन्हें 'बिद्रोही कवि' के नाम से जाना जाता था क्योंकि उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया. उनकी कविताओं, गीतों, उपन्यासों और कहानियों में समानता, न्याय, उत्पीड़न के खिलाफ प्रतिरोध, उपनिवेशवाद विरोध, मानवता और आध्यात्मिक भक्ति जैसे विषय थे.
क्या 31 मई, शनिवार को बैंक खुलेंगे?
31 मई 2025 यानी शनिवार के दिन देशभर में बैंक खुले रहेंगे क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है. आरबीआई के नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. हालांकि अगले दिन 1 जून 2025 को रविवार होने के कारण बैंकों का अवकाश रहता है. महीने के हर रविवार को बैंकों का अवकाश रहता है. इसका मतलब यह हुआ कि अगरतला में इस हफ्ते दो दिन बैंक बंद रहेंगे. पहला सोमवार और दूसरा 1 जून वाला रविवार.
बैंक अवकाश के दौरान ये सर्विस उपलब्ध रहेंगी
बैंक बंद होने पर भी कस्टमर कई तरह की सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. इस दौरान आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप से पैसे ट्रांसफर, बैलेंस चेक और भुगतान कर सकेंगे. इस दौरान आप एनईएफटी / आरटीजीएस के जरिये फंड ट्रांसफर (उपलब्धता के अनुसार) की भी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. एटीएम सर्विस और कार्ड से पेमेंट करने के अलावा आप ऑनलाइन चेकबुक, डीडी या अकाउंट अपडेट के लिए डिजिटल रिक्वेस्ट कर सकते हैं. त्रिपुरा में भी 26 मई को बैंक की छुट्टी रहने के दौरान ग्राहकों को डिजिटल सर्विस उपलब्ध रहेंगी.