trendingNow12687847
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

अगले महीने से हर सप्ताह शनिवार को भी बंद रहेंगे बैंक? सरकार ने कर दिया साफ

Bank Holiday News: रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अप्रैल 2025 से बैंक भी सरकारी कार्यालयों की तरह ही शेड्यूल का पालन करेंगे. यानी शनिवार और रविवार दोनों दिन अब बैंक रहेंगे.

अगले महीने से हर सप्ताह शनिवार को भी बंद रहेंगे बैंक? सरकार ने कर दिया साफ
Sudeep Kumar|Updated: Mar 20, 2025, 09:14 PM IST
Share

Bank Holiday 2025: अप्रैल 2025 से बैंकों में फाइव डे वर्क वीक (सप्ताह में 5 दिन काम) को लेकर जारी तमाम रिपोर्टों का सरकार ने खंडन किया है. सरकार की मीडिया विंग प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ऐसी रिपोर्टों को फर्जी खबर बताया है. दरअसल, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अप्रैल 2025 से भारत में बैंक में फाइव डे वर्क वीक लागू हो जाएगा. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर PIB फैक्टचेक ने लिखा है, "मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि अप्रैल से देश भर के बैंक RBI द्वारा जारी किए गए नए विनियमन के बाद सप्ताह में 5 दिन काम करेंगे. लेकिन PIBFactCheck में यह दावा फर्जी है. RBI से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए https://rbi.org.in पर विजिट करें." 

मीडिया में क्या किया जा रहा है दावा?

एक मीडिया हाउस ने दावा किया है कि RBI के एक रेगुलेटरी डिसीजन की वजह से बैंक अब सप्ताह सिर्फ पांच दिन ही वर्किंग होंगे. यहां तक कि अब बैंक शनिवार को भी नहीं खुलेगा. रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अप्रैल 2025 से बैंक सरकारी कार्यालयों की तरह ही शेड्यूल का पालन करेंगे. यानी शनिवार और रविवार दोनों दिन अब बैंक रहेंगे. 

RBI ने जारी किया है नोटिफिकेशन?

जहां तक RBI की बात है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अभी तक ऐसी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है कि बैंक अब सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही खुले रहेंगे. यानी बैंक अभी भी पहले की तरह ही महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहेंगे. 

क्या बैंकों में लागू होंगे फाइव-डे वर्क वीक?

बैंक कर्मचारियों के लिए भी फाइव डे वर्क वीक को लेकर RBI और भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) के बीच कुछ समय से लगातार चर्चा चल रही है. बैंकिंग यूनियन वर्क वीक को कम करने की वकालत कर रही हैं क्योंकि इससे कर्मचारियों के प्रोफेशनल और प्रोफेशनल लाइफ में बेहतर तालमेल होगा और यह वैश्विक बैंकिंग मानदंडों के अनुरूप होगा. हालांकि, RBI ने किसी भी बदलाव की पुष्टि नहीं की है.

Read More
{}{}