Bank Hlidays Next Week, June 16-22: आपको बैंक से जुड़े काम के लिए किस दिन जाना है, यह डिसाइड करने से पहले यह पता होना चाहिए कि किसी भी हफ्ते में बैंक किस दिन बंद रहने वाले हैं? सोमवार से शुरू हुए हफ्ते (16 जून से 22 जून 2025) में आरबीआई (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार देशभर में बैंक केवल एक दिन बंद रहेंगे. यह छुट्टी 22 जून 2025 यानी की संडे की होगी. सीधा सा मतलब यह हुआ कि इस हफ्ते दूसरे या चौथे शनिवार के अलावा किसी भी तरह की छुट्टी नहीं है. देशभर में बैंक हर संडे को बंद रहते हैं.
बिना किसी रोकटोक के जारी रहेंगी बैंकिंग सर्विस
इस हफ्ते किसी भी राज्य में विशेष त्योहार से जुड़ी छुट्टियां नहीं हैं. ऐसे में इस हफ्ते बिना किसी रोकटोक के बैंकिंग सर्विस जारी रहेंगी. 21 जून 2025 (शनिवार) को भी बैंक खुले रहेंगे क्योंकि यह महीने का तीसरा शनिवार है. RBI के नियमानुसार बैंक केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं. बैंक बंद होने पर भी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI, डिजिटल वॉलेट और एटीएम 24x7 से आप काम करते रहते हैं.
इस हफ्ते केवल एक दिन बंद रहेंगे बैंक
16 से 22 जून 2025 वाले हफ्ते में बैंक केवल एक ही दिन बंद रहेंगे और वह दिन है 22 जून 2025 का यानी संडे का. आरबीआई (RBI) निर्देशानुसार देशभर में सभी बैंक केवल रविवार के दिन बंद रहते हैं. RBI कैलेंडर के अनुसार बैंक आमतौर पर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. किसी तरह का राष्ट्रीय अवकाश नहीं होने पर बैंक पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं.
इन दिनों पर भी बंद रहेंगे बैंक
देश में बैंक केवल हफ्ते के आखिर में ही बंद नहीं होते बल्कि और भी कई दिनों पर छुट्टी रहती है. ये छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग होती हैं. छुट्टियां राष्ट्रीय, क्षेत्रीय या धार्मिक त्योहारों पर आधारित होती हैं. इसके अलावा देशभर में राष्ट्रीय छुट्टियां गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के मौके पर होती हैं. अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहार और धार्मिक आयोजनों के कारण भी बैंक बंद रहते हैं. जून 2025 में वीकेंड (शनिवार और रविवार) के अलावा बैंक चार दिन और बंद हैं.
> 7 जून (शनिवार)- बकरीद (ईद-उज-ज़ुहा): इस दिन देशभर में बैंकों की छुट्टी रही.
> 11 जून (बुधवार)- संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा, इस दिन सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंकों का अवकाश रहा.
> 27 जून (शुक्रवार)- रथ यात्रा / कांग (रथयात्रा), इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
> 30 जून (सोमवार)- रेमना नी: इस दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
छुट्टी पर ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस
बैंक बंद होने के दौरान आप देशभर में ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ग्राहकों को आसानी से पैसों का ट्रांजेक्शन करने की सुविधा मिलती है. आप ऑनलाइन सर्विस में NEFT / RTGS के जरिये पैसा भेज सकते हैं. इसके अलावा डीडी या चेकबुक के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इस दौरान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड से जुड़े काम कर आसानी से कर सकते हैं. अकाउंट से जुड़ी जानकारी देखना या लॉकर के लिए एप्लीकेशन जैसी सर्विस भी उपलब्ध रहती हैं.