trendingNow12700673
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

खुले रहेंगे बैंक, LIC, इनकम टैक्स के ऑफिस, 31 मार्च को शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद...जानिए ईद पर आज क्या खुला और क्या बंद

EID Holiday: 31 मार्च को देश भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के मौक पर तमाम सरकारी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज सब बंद है.  31 मार्च को ईद के मौके पर सरकार की तरफ से साार्वजनिक अवकाश घोषित है, लेकिन आज देशभर के सभी बैंक खुले रहेंगे. इंश्योरेंस कंपनियां, एलआईसी के दफ्तर खुले रहेंगे.

खुले रहेंगे बैंक, LIC, इनकम टैक्स के ऑफिस, 31 मार्च को शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद...जानिए ईद पर आज क्या खुला और क्या बंद
Bavita Jha |Updated: Mar 31, 2025, 09:50 AM IST
Share

Eid 2025 Holiday: 31 मार्च को देश भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के मौक पर तमाम सरकारी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज सब बंद है.  31 मार्च को ईद के मौके पर सरकार की तरफ से साार्वजनिक अवकाश घोषित है, लेकिन आज देशभर के सभी बैंक खुले रहेंगे. इंश्योरेंस कंपनियां, एलआईसी के दफ्तर खुले रहेंगे. देशभर में इनकम टैक्स ऑफिस में कामकाज होगा. 31 मार्च को क्या खुले हैं और क्या बंद है, इसे लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. ऐसे में हम आपको बता दें कि 31 मार्चे कहां-कहां छुट्टी है तो कहां-कहां काम होगा. 

31 मार्च को कहां-कहां होगा कामकाज 

31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन है. जिसकी वजह से बैंकों को खोलने का आदेश दिया गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बैंकों को खुला रखने का निर्देश दिया है. आरबीआई के दिशानिर्देश पर 31 मार्च को बैंकिंग सर्विस जारी रहेंगी. आरबीआई ने ये फैसला लिया, ताकि टैक्स भरने और अन्य फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में कोई परेशानी न हो. 

खुले रहेंगे इनकम टैक्स ऑफिस  

इनकम टैक्स ऑफिसों को 31 मार्च को खुला रखा गया है.  लोगों को अपना टैक्स भरने में कोई दिक्कत न हो. इसलिए देशभर के इनकम टैक्स ऑफिस ईद के दिन खुले रहेंगे. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 119 के तहत निर्देश जारी किए हैं कि सभी आयकर कार्यालय  31 मार्च 2025 को खुल रहेंगे, ताकिटैक्सपेयर्स को अपना टैक्स समय पर भरने और किसी भी प्रकार की देरी या दिक्कत न हो. बता दें कि आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने और बकाया टैक्स के निपटान की आखिरी तारीख है. 

खुले रहेंगे LIC ऑफिस  

बीमा कंपनियों ने भी आज अपना ऑफिस खुला रखा है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को 29, 30, 31 मार्च को ऑफिस खुला रखने का निर्देश दिया है. यानी LIC समेत देश की सभी बीमा कंपनियों में कामकाज होगा.   LI ने घोषणा की है कि उसके सभी क्षेत्रीय और मंडलीय कार्यालय 31 मार्च 2025 को खुले रहेंगे.

बंदं रहेंगे शेयर बाजार  
 

31 मार्च को ईद है. देशभर में यह त्योहार मनाया जा रहा है. 31 मार्च को  ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के मौके पर शेयर बाजार को बंद रखा गया है.  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी दी गई कि 31 मार्च को इक्विटी, डेरिवेटिव और अन्य सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी.  

 
    

Read More
{}{}