FD Interest Rates: अप्रैल महीने में जब से आरबीआई ने दूसरी बार रेपो रेट में बदलाव किया है. तब से कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपनी ब्याज दर को लेकर बदलाव किया है. अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा या कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक ने मई 2025 में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को लेकर बदलाव किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने तीन करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दर को कम कर दिया है.
कोटक महिंद्रा ने 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की
इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने खास अवधि के लिए ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. यह बदलाव अप्रैल 2025 के बाद हुए हैं. यह बदलाव आम नागरिकों और सीनियर सिटीजन दोनों पर लागू है. आइए, दोनों बैंकों की नई FD ब्याज दर के बारे में जानते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने तीन करोड़ रुपये से कम की एफडी पर कुछ अवधि के लिए ब्याज दर कम की हैं. नई दरें 5 मई 2025 से लागू हैं. बैंक ने अप्रैल 2025 में भी FD दर को लेकर बदलाव किया था.
घटकर क्या रह गई नई ब्याज दर?
हालिया बदलाव के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल की FD पर 4% से 7.10% तक ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 4.50% से 7.60% तक है. बड़ौदा स्कवायर ड्राइव डिपॉजिट योजना (444 दिन) के तहत सामान्य नागरिकों को 7.10% का ब्याज, सीनियर सिटीजन को 7.60% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.70% का ब्याज मिलेगा. पहले ये दरें क्रमशः 7.15%, 7.65%, और 7.75% की थीं. यह योजना 444 दिन की एफडी करने पर है और तीन करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू है.
कोटक महिंद्रा बैंक की नई FD ब्याज दर
कोटक महिंद्रा बैंक ने 180 दिन की FD की ब्याज दर को 7% से घटाकर 6.50% कर दिया है. यह बदलाव 5 मई 2025 से लागू है. बैंक ने 30 अप्रैल 2025 को भी कुछ अवधियों की FD दरों में बदलाव किया था. अब सामान्य नागरिकों को 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर 2.75% से 7.15% तक ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 3.25% से 7.65% तक है.
ये बदलाव क्यों महत्वपूर्ण?
एफडी (FD) ब्याज दर में बदलाव से ऐसे लोगों पर असर पड़ता है जो सिक्योर निवेश चाहते हैं. ब्याज दर कम होने से निवेशकों को कम रिटर्न मिलेगा, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को जो FD पर निर्भर रहते हैं. दोनों बैंक ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर समय-समय पर दरें बदलते हैं. अगर आप FD में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो दोनों बैंकों की नई दरों की तुलना करें. वरिष्ठ नागरिकों के लिए दोनों बैंक अच्छी दरें दे रहे हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से सही एफडी प्लान को चुनें.