PM-Vidyalaxmi Scheme: देश की प्रमुख सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा ने मेधावी छात्रों को फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान करने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM-Vidyalaxmi) योजना शुरू करने की घोषणा की है. पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता चाहने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार की एक पहल है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वित्तीय बाधाएं भारत के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न करें.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बयान जारी करते हुए कहा, "आवेदक PM-Vidyalaxmi प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा से पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन के लिए डिजिटल रूप से आवेदन कर सकते हैं. देश भर के विद्यार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक के पास 8,300 से अधिक शाखाओं के अलावा 12 डेडिकेटेड एजुकेशन लोन Sanctioning Cells (ELSC) और 119 रिटेल एसेट प्रोसेसिंग सेल्स (RAPC)हैं.
योग्य विद्यार्थियों को मदद करना मकसद
बैंक ऑफ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है, जिसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है. इसमें 63.97 प्रतिशत सरकार की हिस्सेदारी है. इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक संजय मुदलियार ने कहा कि पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना एक ऐसी स्कीम है जिसका उद्देश्य योग्य विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है और यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी को सुलभ हो.
इसके तहत बिना किसी जमानत और बिना किसी गारंटर के एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसे पूरी तरह से डिजिटल आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से सुलभ बनाया गया है.
40.00 लाख तक कोलैटरल-फ्री एजुकेशन लोन
ऐसे छात्र जो सरकार द्वारा चिह्नित टॉप 860 गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों (QHEI) में नामांकन लेना चाहते हैं, वो सभी छात्र इस स्कीम के तहत एजुकेशन लोन लेने के पात्र हैं. भारत सरकार द्वारा 7.5 लाख रुपये तक की लोन राशि पर 75 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाएगी, ताकि बैंकों को कवरेज का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
इसके अलावा ऐसे छात्र जिनकी पारिवारिक आय काफी कम है, उनके लिए एजुकेशन लोन को और अधिक किफायती बनाने के लिए उन्हें काफी कम या आंशिक ब्याज दर पर यह लोन मिलेगा.
पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि वह भारत में सभी पाठ्यक्रमों के लिए 7.5 लाख रुपये तक के कोलैटरल-फ्री एजुकेशन लोन प्रदान करता है. इसके अलावा बैंक भारत में 384 चिन्हित संस्थानों में नामांकन लेने वाले छात्रों को 40.00 लाख रुपये तक के कोलैटरल-फ्री एजुकेशन लोन भी प्रदान करता है.