Bank Strike in March 2025: मार्च में अगर बैंक से जुड़ा आपका जरूरी काम बचा है तो उसे फौरन निपटा लें. बैंकों की हड़ताल होने वाली है. मार्च में बैंकों की स्ट्राइक की वजह से 4 दिनों की छुट्टी होने वाली है. यानी बैंकों से जुड़ा आपका काम अटका रहेगा. मार्च के आने वाले हफ्ते में बैंक लगातार 4 दिन बंद रहने वाले हैं.
बैंक 4 दिन रहेंगे बंद
अगले हफ्ते बैंक लगातार 4 दिनों तक बंद रहने वाले हैं. दो दिनों तक बैंकों की हड़ताल रहने वाली है. वीकेंड के साथ बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है. बैंकों की हड़ताल की वजह से देशभर में सार्वजनिक और निजी दोनों बैंकों की सेवाएं बाधित हो सकती है. हालांकि बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक के ब्रांच में कामकाज में बाधा आ सकती है.
बैंकों की हड़ताल
भारतीय बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ बातचीत असफल होने के बाद किया गया है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने देशभर में 24 और 25 मार्च को बैंकों की हड़ताल बुलाई है. इस हड़ताल के चलते SBI, BOB, PNB के साथ-साथ ICICI और HDFC जैसे सरकारी और निजी बैंकों में कामकाज बंद रहेंगे. हालांकि बैंकों ने इस हड़ताल को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस स्ट्राइक के चलते सरकारी, प्राइवेट समेत ग्रामीण बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा.
कब-कब बैंकों में कामकाज रहेंगे प्रभावित
22 मार्च को महीना का चौथा शनिवार है, जिसके चलते देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी.
23 मार्च को रविवार होने के कारण देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी.
24 मार्च को हड़ताल के चलते बैंकों में कामकाज प्रभावित रह सकते हैं.
25 मार्च को हड़ताल होने के कारण बैंक बंद रह सकते हैं.