Financial Crisis: दुनिया आर्थिक संकट के मुहाने पर खड़ी है. सबसे बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है. इस सूनामी में बड़े-बड़े सेंट्रल बैंक डूब जाएंगे. ये संकट अपने अंदर 137 लाख करोड़ रुपये डूबा ले जाएगा. जाने माने लेखक और निवेशक ने ये चेतावनी देकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. Rich Dad Poor Dad के मशहूर लेखक और इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट रॉबर्ट कियोसाकी ने सबसे बड़े ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस को लेकर बड़ी चेतावनी दी है.
नहीं बच जाएंगे सेंट्रल बैंक
कियोसाकी ने अपनी किताब 'रिच डैड पुअर डैड' में वित्तीय संकट का जिक्र किया है. अब उन्होंने ट्वीट कर इसकी चेतावनी दी है . उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि साल 1998 में वॉल स्ट्रीट ने मिलकर लॉन्ग टर्म कैपिटल मैनेजमेंट नामक एक हेज फंड को बचाया था. वहीं साल 2008 में सेंट्रल बैंकों ने वॉल स्ट्रीट को बचाया. अब साल 2025 में सेंट्रल बैंकों को कौन बचाएगा. उन्होंने अपनी चेतावनी में दावा किया है कि दुनिया जिस गहरे आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही है उसमें शायद सेंट्रल बैंक भी खुद को नहीं बचा पाएंगे.
137 लाख करोड़ दांव पर
उन्होंने चेतावनी दी है कि 2025 में एक बड़ा आर्थिक संकट आ सकता है. इस संकट के कारण 1.6 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 137 लाख करोड़ रुपये डूब सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि जिस वित्तीय संकट के कगार पर आज विश्व खड़ा है वो आज की देन नहीं है. इसकी जड़ें 1971 में हैं. उन्होंने दावा किया कि दुनिया में बड़ा आर्थिक संकट आता है. कियोसाकी ने दावा किया कि इस आर्थिक संकट में आपको खुद को खुद ही बचाना होगा.
कहां करें निवेश
उन्होंने कहा कि कागज़ी नोटों पर भरोसा करना बेवकूफी है. उन्होंने कहा कि अमीर पैसे के लिए काम नहीं करते. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वो सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश करें ना कि ETF जैसी नकली चीजों में. उन्होंने का कि उन्होंने साल 2012 में ही इस आर्थिक संकट को लेकर अपनी किताब में भविष्यवाणी की गई थी. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वो इस संकट से खुद को बचाएं. उन्होंने सेविंग्स से आप खुद को प्रोटेक्ट नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते' और जो सिर्फ सेविंग्स करते हैं, वो हारते हैं.’ इस चेतावनी में उन्होंने सोने-चांदी और बिटक्वाइन में निवेश पर जोर दिया है. बता दें कि रॉबर्ट कियोसाकी पहले भी आर्थिक मंदी को लेकर चेतावनी दे चुके हैं.
In 1998 Wall Street got together and bailed out a hedge fund LTCM: Long Term Capital Management.
In 2008 the Cental Banks got together to bail out Wall Street.
In 2025, long time friend, Jim Rickards is asking who is going to bail out the Central Banks?
In other words each…
— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) May 18, 2025