trendingNow12839096
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank Holidays: सोमवार को बैंक बंद, इस हफ्ते 7 में से 5 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, देख लीजिए RBI की हॉलिडे वाली पूरी लिस्ट

Bank Open or Close Today:  इस हफ्ते अगर आपके पास बैंक का कोई काम है तो हमारी सलाह है कि पहले आप ये चेक कर लें कि आपका बैंक खुला है या नहीं. दरअसल इस हफ्ते बैंकों की लंबी छुट्टियां है. हफ्ते से 7 दिन में से 5 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays: सोमवार को बैंक बंद, इस हफ्ते 7 में से 5 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, देख लीजिए RBI की हॉलिडे वाली पूरी लिस्ट
Bavita Jha |Updated: Jul 14, 2025, 08:39 AM IST
Share

Bank Holiday List: इस हफ्ते अगर आपके पास बैंक का कोई काम है तो हमारी सलाह है कि पहले आप ये चेक कर लें कि आपका बैंक खुला है या नहीं. दरअसल इस हफ्ते बैंकों की लंबी छुट्टियां है. हफ्ते से 7 दिन में से 5 दिन बैंक बंद रहेंगे. बेह दीनखलम, हरेला समारोह, तिरोत सिंह की पुण्यतिथि, केर पूजा और साप्ताहिक छुट्टी की वजह से बैंक इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे. हालांकि आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि ये छुट्टी पूरे देशभर में या लगातार एक साथ एक शहर में नहीं है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में देखें तो जुलाई 2025 के दूसरे हफ्ते में बैंकों छुट्टियों की लिस्ट लंबी है. 

इस हफ्ते कब-कब बैंक बंद   

14 जुलाई (सोमवार) को बेह दीनखलम के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई (बुधवार) को हरेला उत्सव के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई (गुरुवार) को तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
19 जुलाई (शनिवार) को केर पूजा के अवरसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.  
20 जुलाई (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे.  

यानी इस हफ्ते बैंक 7 में से पांच दिन बंद तो रहेंगे, लेकिन ये अलग-अलग प्रदेश और अलग-अलग शहर में है. ऐसे में आपको बैंकिंग संबंधी कामों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. आप अपने शहर में बैंक की छुट्टी का कैलेंडर देखकर ब्रांच जा सकते हैं.  

जुलाई में कब-कब बैंकों की छुट्टी  

20 जुलाई के अलावा 26 जुलाई (शनिवार) को महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. 27 जुलाई को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 28 जुलाई (सोमवार) को द्रुकपा त्शे-ज़ी के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.  कुल मिलाकर जुलाई में बैंकों की लंबी छुट्टियां है, लेकिन ये राज्य, प्रदेश, शहर के त्योहारों, जयंतियों के आधार पर अलग-अलग है.  सिर्फ राष्टीय त्योहार, साप्ताहिक छुट्टी और दिवाली, होली जैसे बड़े त्योहारों पर देशभर में बैंक एक साथ बंद रहते हैं.  

Read More
{}{}