Share Market: स्मॉल-कैप स्टॉक बीसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड वित्त वर्ष 2025 के लिए जल्द ही फाइनल डिविडेंड का ऐलान करेगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि बीसीएल इंडस्ट्रीज 29 मई को चौथी तिमाही के नतीजे के साथ फाइनल डिविडेंड का भी घोषणा करेगी.
एक्सचेंज फाइलिंग में स्मॉल-कैप स्टॉक ने कहा, "29 मई को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होने वाली है. इस बोर्ड मीटिंग का एजेंडा 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए कंपनी के ऑडिट किए गए वित्तीय परिणामों पर विचार करना और उन्हें मंजूरी देना है. इसके अलावा मीटिंग में निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर भी चर्चा की जाएगी."
BCL इंडस्ट्रीज़ की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, कंपनी के शेयरों की खरीद-फरोख्त के लिए 'ट्रेडिंग विंडो' 1 अप्रैल 2025 से बंद कर दी गई है. यह विंडो वित्तीय नतीजों के घोषित होने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी.
शेयर का कैसा रहा है प्रदर्शन?
BCL इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश की बड़ी एग्रो-प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है. कंपनी कई तरह के बिजनेस और उनसे जुड़े सेक्टर में काम करती है. कंपनी की स्थापना साल 1976 में हुई थी. BCL इंडस्ट्रीज के प्रमुख बिजनेस में एडिबल ऑयल, चावल की मिलिंग, अनाज बेस्ड डिस्टिलरी और रियल एस्टेट शामिल हैं.
शुक्रवार दोपहर 02:30 बजे के करीब BCL Industries का शेयर 0.98% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 27% से ज्यादा की गिरावट आई है. कंपनी के शेयर का 52वीक हाई 68.83 रुपये और 52वीक लो 33 रुपये है.
सेंसेक्स में 900 अंको की तेजी
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 859 अंक की तेजी के साथ 81,810 और निफ्टी 278 अंक की बढ़त के साथ 24,887 पर कारोबार कर रहा था.
बाजार में तेजी का नेतृत्व आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स की ओर से किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी एफएमसीजी 1.63 प्रतिशत से अधिक और निफ्टी आईटी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, एनर्जी और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में थे. केवल फार्मा इंडेक्स में ही लाल निशान में कारोबार हो रहा था.
डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)