trendingNow12578400
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

नए साल से पहले अयोध्‍या के सभी होटल बुक! श्री राम जन्‍मभूम‍ि ट्रस्‍ट ने भक्‍तों को दी यह सौगात

New Year in Ayodhya: नए साल के मौके पर राम मंद‍िर की प्राण प्रत‍िष्‍ठा को एक साल का समय हो जाएगा. इस मौके पर अयोध्‍या में दर्शन करने वालों का तांता लगने की उम्‍मीद है. इसी को देखते हुए राम मंद‍िर के दर्शन का टाइम‍िंग सुबह 7 से रात 10 बजे तक कर द‍िया गया है. 

नए साल से पहले अयोध्‍या के सभी होटल बुक! श्री राम जन्‍मभूम‍ि ट्रस्‍ट ने भक्‍तों को दी यह सौगात
Kriyanshu Saraswat|Updated: Dec 28, 2024, 04:02 PM IST
Share

Ayodhya Ram Mandir Darshan Timing: नया साल आने वाला है और राम मंद‍िर की प्राण प्रत‍िष्‍ठा हुए एक साल पूरा होने वाला है. नए साल में जनवरी के महीने में अयोध्या में राम मंद‍िर के एक साल पूरा होने के मौके पर बहुत से लोग राम मंदिर के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे. अयोध्या और आसपास के शहरों में ठहरने के होटल और रूम पहले से ही भर गए हैं. इसलिए मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन करने का समय भी बढ़ा दिया है. भीड़ को संभालने के लिए और बेहतर व्यवस्था की गई है. अब सुबह 7 बजे रात 10 बजे तक मंद‍िर के दर्शन हो सकेंगे.

15 जनवरी तक सभी कमरे पहले से ही बुक हो गए

ईटी में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार अयोध्या के एक होटल मालिक ने बताया कि उनके यहां 15 जनवरी तक सभी कमरे पहले से ही बुक हो गए हैं. वह नए साल में आने वाले लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, कुछ होटलों में अभी भी कमरे खाली हैं. लेकिन इन होटल में कमरों के किराया सामान्‍य से बहुत ज्यादा है. साल 2024 की शुरुआत में राम मंदिर में पूजा शुरू होने के बाद से अयोध्या में काफी लोग दर्शन करने आ रहे हैं. हिंदू नववर्ष मार्च-अप्रैल में होता है. लेकिन अब अंग्रेजी नववर्ष के अनुसार भी बहुत से लोग मंदिर दर्शन के ल‍िए आते हैं.

राम मंदिर और दूसरी जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई
एक स्थानीय पुजारी ने बताया कि नए साल के पहले दिन भारी संख्‍या में लोग मंदिर में जाते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं. इस बार काफी लोग राम मंदिर में दर्शन करने आएंगे. इसलिए अयोध्या पुलिस ने मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि सभी लोग सुरक्षा के बीच दर्शन कर सकें. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अच्छी तैयारी की गई है ताकि भारी संख्या में आने वाले लोगों को क‍िसी तरह की परेशानी न हो. खासकर 30 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक मंद‍िर ट्रस्‍ट ने खास इंतजाम क‍िया है.

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए खास व्यवस्था
ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दर्शन करने का टाइम‍िंग बढ़ा द‍िया गया है और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है ताकि सभी लोग आसानी से दर्शन कर सकें. 2024 की शुरुआत में राम मंदिर में पूजा शुरू होने के बाद देशभर से अयोध्‍या घूमने के ल‍िए काफी लोग आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में शामिल हुए थे. साल 2022 में करीब 32 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश आए थे. लेकिन इस साल महज छह महीने के अंदर ही 32 करोड़ से ज्यादा लोग यहां आ चुके हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि अयोध्या और वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण राज्य में पर्यटन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. पिछले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था, जिसके बाद से काफी लोग उत्तर प्रदेश आने लगे. केवल जनवरी महीने में ही करीब सात करोड़ लोगों ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया, जो किसी भी जगह पर एक महीने में आने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या है. 

Read More
{}{}