Silver Rate: सोने-चांदी की कीमत में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. डिमांड की वजह से जिस चांदी की कीमतें बढ़ रही थी, अब वो अचानक गिरने लगा है. बीते दो दिनों में चांदी की कीमत 2900 रुपये तक गिर गई है. सोने के मुकाबले चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल गई.
सस्ती हुई चांदी
चांदी खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. बीते दो दिनों में चांदी की कीमतों में करीब 2,900 रुपए प्रति किलो तक की कमी दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से बुधवार सुबह जारी की गई कीमतों के मुताबिक, चांदी का भाव बीते दो दिनों में 2,871 रुपए कम होकर 1,10,996 रुपए प्रति किलो हो गया है. 14 जुलाई को चांदी की कीमत 1,13,867 रुपए प्रति किलो थी, जो कि चांदी का अब तक का सार्वकालिक उच्च स्तर है.
24 घंटे में कितना सस्ती हुई चांदी
बीते 24 घंटे में चांदी की कीमतों में 1,001 रुपए प्रति किलो की गिरावट रिकॉर्ड की गई. मंगलवार को चांदी का भाव 1,11,997 रुपए प्रति किलो था.आईबीजेए द्वारा दिन में दो बार सुबह और शाम को चांदी के दाम जारी किए जाते हैं. चांदी की कीमतों में कमी की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर के भाव में कमी आना है. वैश्विक स्तर चांदी की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई 39.5 डॉलर प्रति औंस से कम होकर 38.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है. वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के कारण बीते एक हफ्ते में चांदी कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
10 जुलाई को चांदी की कीमत 1,06,900 रुपए प्रति किलो थी, जो कि 13 जुलाई तक बढ़कर ऑल-टाइम हाई 1,13,867 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. इस दौरान चांदी में 6,967 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई. इस साल की शुरुआत से ही चांदी में तेजी बनी हुई है. 1 जनवरी से अब तक चांदी का भाव 86,017 रुपए प्रति किलो से 24,979 रुपए या 29.03 प्रतिशत बढ़कर 1,10,996 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. आईएएनएस