Anil Ambani News: उद्योगपति अनिल अंबानी की मानो लॉटरी लग गई हो. एक के बाद एक खुशखबरी उनके खाते में आ रही है. अनिल अंबानी की कंपनियों को नए ऑर्डर मिल रहे हैं तो कंपनी को नया निवेश मिल रहा है. अनिल अंबानी की कंपनी के स्टॉक शेयर बाजार में गदर मचा रहे हैं. इन सबके बीच अब उन्हें एक और बड़ी खुशखबरी मिली है. अनिल अंबानी की कंपनी के बैंक लोन से फ्रॉड शब्द को हटा लिया गया है.
अनिल अंबानी को बड़ी राहत
कैनरा बैंक ने गुरुवार को अनिल अंबानी के बैंक लोन खाते से फ्रॉड शब्द को हटा लिया. बॉम्बे हाई कोर्ट में केनरा बैंक की ओर से बड़ा खुलासा किया गया, जिसके मुताबिक अनिल अंबानी के लोन खाते को फ्रॉड घोषित करने का फैसला वापस ले लिया है. बता दें कि केनरा बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहायक कंपनी के लोन खाते को फ्रॉड घोषित कर दिया था. साल 2017 में बैंक ने कंपनी के खिलाफ ये फैसला लिया. बैंक ने आरोप लगाया कि कंपनी की ओर से 1050 करोड़ रुपये के लोन का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. बैंक ने रिलायंस कम्यूनिकेशन पर आरोप लगाया कि उसने लोन की शर्तों का उल्लघंन किया है. लोन के पैसों का इस्तेमाल पुराने कर्जों को चुकाने में किया है. बैंक ने इस लोन को NPA में डालकर उसे फ्रॉड घोषित कर दिया.
33 साल का ये लड़का बना अनिल अंबानी का गुड लक, पर्दे के पीछे रहकर किया ऐसा खेला कि कर्ज में डूबे अंबानी अब साइन कर रहे डील पर डील
बैंक की ओर से कंपनी को पत्र लिखकर जानकारी दी गई. बैंक की ओर से कंपनी के लोन को फ्रॉड घोषित किए जाने के खिलाफ अनिल अंबानी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब बैंक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में स्पष्ट किया कि वो अनिल अंबानी के लोन खाते को फ्रॉड की श्रेणी से हटाने का फैसला कर रहे हैं. बैंक ने ये फैसला कानूनी दबाव, नए सबूतों या दोनों पक्षों के बीच किसी समझौते के बाद लिया है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है. कंपनी अपने कर्ज को लेकर पहले भी कई विवादों में फंस चुकी है.
फ्रॉड टैग हटने से क्या होगा असर ?
बैंक के इस फैसले से अनिल अंबानी को बड़ी राहत मिली है. फ्रॉड घोषित होना किसी भी कंपनी या कारोबारी के लिए बड़ी चिंता का सबक होता है. कंपनी को अब इस फैसले बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस कुछ साल पहले तक देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी थी, लेकिन अब कंपनी आर्थिक संकट में फंसी है और कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से जूझ रही है.