Gautam Adani: देश के बड़े बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर गौतम अडानी को तगड़ा झटका लगा है. केंद्रीय कानून मंत्रालय ने अहमदाबाद कोर्ट से गौतम अडानी को नोटिस देने का निर्देश दिया है. दरअसल, अडानी ग्रीन और Azure ने अमेरिकी निवेशकों का पैसा लगाया था, लेकिन इसमें कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
कानून मंत्रालय ने 25 फरवरी को कोर्ट को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि गौतम अडानी को समन और नोटिस अनिवार्य रूप से सौंपा जाए. मंत्रालय ने कहा है कि यह मामला विदेशी अदालत से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे जल्द निपटाया जाए.
कोर्ट ने शुरू की नोटिस भेजने की प्रक्रिया
Zee 24 Kalak टीम ने इस मामले पर जिला कोर्ट रजिस्ट्रार और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर से बात की, लेकिन कोई भी इस पर बोलने को तैयार नहीं है, क्योंकि यह मामला न्यायालय के विचाराधीन (sub judice) है और कानून मंत्रालय से संबंधित है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद कोर्ट जल्द ही गौतम अडानी को नोटिस भेजेगा. कोर्ट ने नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के कोर्ट में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर मुकदमा दायर किया गया है. अडानी ग्रीन लिमिटेड के अधिकारी होने के तौर पर दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाकर भारतीय सरकारी अधिकारियों को करोड़ों डॉलर की रिश्वत दी, ताकि अडानी ग्रीन और सोलर एनर्जी कंपनी एज़्योर पावर को बाज़ार से अधिक दरों पर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट दिलाए जा सकें.
इस कथित योजना के तहत 2020 से 2024 तक 25 करोड़ डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई. इस पूरे मामले में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी, विनीत जैन समेत 7 लोगों पर चार्ज फ्रेम किया गया था.