trendingNow12842850
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

बिहार को मिलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, 18 जुलाई को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. यह नई ट्रेन मालदा से गोमतीनगर के बीच चलेगी.

बिहार को मिलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, 18 जुलाई को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
Shivendra Singh|Updated: Jul 16, 2025, 06:09 PM IST
Share

बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. यह नई ट्रेन मालदा से गोमतीनगर के बीच चलेगी और खास बात यह है कि इसका उद्घाटन भागलपुर स्टेशन से किया जाएगा.

  1. शुक्रवार, 18 जुलाई को सुबह 11:30 बजे इस ट्रेन को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में रवाना किया जाएगा. उद्घाटन समारोह भागलपुर स्टेशन पर आयोजित होगा, जिसमें मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता सहित पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
  2. क्या है इस ट्रेन की खासियत?
    यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस होगी, जो यात्रियों को किफायती दामों पर शानदार और आरामदायक यात्रा का एक्सपीरिएंस देगी. इसमें मॉड्यूलर शौचालय, टॉक-बैक सिस्टम, वंदे भारत जैसी एलईडी लाइटिंग, सेमी-ऑटोमैटिक कपलर जैसी सुविधाएं दी गई हैं. यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सेफ यात्रा का ऑप्शन देगी.
  3. कब से चलेगी नियमित ट्रेन?
    रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अभी इस ट्रेन को सिस्टम में फीड नहीं किया गया है, इसलिए नियमित संचालन की तिथि, समय-सारणी और ट्रेन नंबर की घोषणा जल्द की जाएगी. इसके बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू होगी. उद्घाटन के बाद इसे नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा.
  4. भागलपुर को मिलेगा बड़ा लाभ
    इस ट्रेन के संचालन से भागलपुर, मालदा और आसपास के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर और उससे आगे जाने में सुविधा होगी. यह ट्रेन मालदा, भागलपुर, झाझा, पटना, बनारस होते हुए गोमतीनगर तक चलेगी. इससे बिहार और यूपी के प्रमुख शहरों के बीच सीधी और तेज सेवा मिल सकेगी. रेलवे की इस पहल को क्षेत्रीय विकास और बेहतर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. अमृत भारत ट्रेन धीरे-धीरे देशभर में वंदे भारत के बाद रेल यात्रा का नया स्टैन्डर्ड बन रही है.
Read More
{}{}