2008 Financial Crisis: दुनिया के सबसे बड़े हेज फंड ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के फाउंडर और अरबपति रे डालियो ने कहा है कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में एक तूफान आने वाला है. डालियो ने इससे पहले 2008 में भी भविष्यवाणी की थी. डालियो ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ लगाए जाने से मंदी से भी बदतर कुछ हो सकता है.
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की नई टैरिफ नीति लागू करने के बाद से ही दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची है. इसी बीच अरबपति रे डालियो ने चेतावनी दी है कि ट्रंप टैरिफ की वजह से मंदी से भी बदतर कुछ हो सकता है. दुनिया के सबसे बड़े हेज फंड ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के फाउंडर ने कहा है कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में एक तूफान आने वाला है.
अभी हम डिसीजन मेकिंग पॉइंट पर
एक कार्यक्रम में बोलते हुए 75 वर्षीय अरबपति निवेशक ने कहा,"मुझे लगता है कि अभी हम डिसीजन मेकिंग पॉइंट पर हैं और मंदी के बहुत करीब हैं. मुझे चिंता है कि अगर इसे ठीक से नहीं संभाला गया तो स्थिति मंदी से भी बदतर हो सकती है." रे डालियो ने इससे पहले साल 2008 में मंदी की आशंका जताई थी.
'हाउ कंट्रीज गो ब्रोक: द बिग साइकिल' किताब लिखने वाले डालियो ने आगे कहा, "जीडीपी की दो तिमाहियों में मंदी चाहे वो हल्की ही क्यों ना हो, ऐसा होता रहता है. लेकिन अभी जो हालात हैं वो कहीं ज्यादा गंभीर हैं. मौद्रिक प्रणाली खत्म हो रही है. हम मौद्रिक व्यवस्था को बदलने जा रहे हैं क्योंकि हम पर्याप्त मात्रा में पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं."
अमेरिका-चीन ट्रेड वार से हालात बिगड़े
डालियो का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर पर्दे के पीछे बातचीत हो रही है. हालांकि, चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकि, ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी को एक पखवाड़ा होने को हैं. इस बीच यह साफ हो गया है कि वैश्विक बाजारों पर इसका असर पड़ा है. अमेरिका और चीन में जारी ट्रेड वार ने हालात और बिगाड़ दिए हैं.