Blinkit Service: ऑनलाइन ग्रॉसरी और फास्ट डिलीवरी के लिए मशहूर Blinkit अब टेक्नोलॉजी लवर्स के लिए खास सर्विस लेकर आया है. Blinkit के फाउंडर और सीईओ Albinder Dhindsa ने बताया कि अब ग्राहक MacBook Air, iPad, AirPods, Apple Watch और अन्य Apple एक्सेसरीज को महज 10 मिनट में अपने घर मंगा सकते हैं. यह सेवा अभी देश के कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू की गई है.
Dhindsa ने अपने X पोस्ट में बताया कि यह नई सेवा फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, बेंगलुरु और कोलकाता में उपलब्ध होगी. इसका मतलब है कि इन शहरों के ग्राहक अब Blinkit से Apple प्रोडक्ट्स को मिनटों में ऑर्डर कर सकते हैं.
घाटे में चल रही कंपनी
Blinkit की पैरेंट कंपनी Zomato को दिसंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही में 103 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जिसका मुख्य कारण तेज ग्रोथ के लिए किए गए बड़े निवेश हैं. हालांकि, कंपनी का मानना है कि फिलहाल घाटा हो रहा है, लेकिन आने वाले समय में यह बिजनेस ज्यादा मुनाफा कमा सकता है.
तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स सेक्टर में Blinkit को Zepto, Swiggy Instamart और BigBasket जैसे प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिल रही है. Dhindsa ने कहा कि इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण लोगों का झुकाव तेजी से इस मॉडल की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, इसका असर फिलहाल कंपनी के मुनाफे पर पड़ रहा है, लेकिन यह स्थिति अस्थायी है.
New launch on Blinkit
You can now get MacBook Air, iPad, AirPods, Apple Watch, and other Apple accessories delivered in 10 minutes!
We've started delivering in - Delhi NCR, Mumbai, Hyderabad, Pune, Lucknow, Ahmedabad, Chandigarh, Chennai, Jaipur, Bengaluru and Kolkata! pic.twitter.com/Az3VJd3EoE
— Albinder Dhindsa (@albinder) February 27, 2025
10 मिनट में डिलीवरी क्यों है खास?
Blinkit का यह नया कदम ई-कॉमर्स में एक बड़ी क्रांति ला सकता है. आमतौर पर MacBook, iPad और अन्य महंगे गैजेट्स की डिलीवरी ई-कॉमर्स साइट्स पर 1-2 दिन में होती है, लेकिन Blinkit इसे 10 मिनट में ग्राहकों तक पहुंचाने का दावा कर रहा है. इससे Apple प्रोडक्ट्स की उपलब्धता आसान हो जाएगी और ग्राहक तुरंत डिवाइस खरीदकर इस्तेमाल कर सकेंगे.
भारत में क्विक-कॉमर्स तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. ऐसे में Apple प्रोडक्ट्स की 10 मिनट में डिलीवरी भी इस सेक्टर में गेमचेंजर साबित हो सकती है.