trendingNow12818230
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इस कंपनी के शेयर में आई तेजी, त‍िमाही नतीजों के बाद क्‍या रहा स्‍टॉक का हाल?

Bluspring Enterprises Result: कंपनी के शेयर में ल‍िस्‍ट‍िंग के बाद से उठा-पटक बनी हुई है. बीएसई पर 86.95 रुपये पर ल‍िस्‍ट होने वाला यह शेयर फ‍िलहाल ग‍िरकर कारोबार कर रहा है. शेयर के 67.45 रुपये तक ग‍िरने के बाद अब इसमें तेजी देखी जा रही है.

इस कंपनी के शेयर में आई तेजी, त‍िमाही नतीजों के बाद क्‍या रहा स्‍टॉक का हाल?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 27, 2025, 02:20 PM IST
Share

Bluspring Enterprises Ltd Share Price: क्‍वेस कॉर्प लिमिटेड से अलग होकर बनी कंपनी ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 11 जून को ल‍िस्‍ट‍िंग होने के बाद पहली बार अपने त‍िमाही नतीजों की घोषणा की है. इस कंपनी के तहत कुछ कारोबार को अलग-अलग स्वतंत्र कंपनियों के रूप में स्थापित किया गया है. कंपनी शेयर को न‍िवेशकों की तरफ से म‍िल रहे र‍िस्‍पांस, त‍िमाही नतीजों और कंपनी के भव‍िष्‍य के प्‍लान को लेकर ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज के सीईओ कमल पाल होडा से बातचीत हुई. इस दौरान उन्‍होंने व‍िस्‍तार से कंपनी के प्‍लान को लेकर जानकारी दी.

14 महीने से चल रहा डीमर्जर कुछ समय पहले पूरा

कमल पाल होडा ने बताया 11 जून को हुई कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हमारे शेयरहोल्‍डर्स के ल‍िए अहम उपलब्धि रही है. 14 महीने पहले ज‍िस डीमर्जर का प्‍लान क‍िया गया था, वह पूरा हो गया है. उन्‍होंने बताया क‍ि ब्लूस्प्रिंग तीन प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों में काम कर रही है. इसका सबसे बड़ा सेगमेंट इंडिया फूड्स और एवन फैसिलिटी मैनेजमेंट है, जिससे 60% से ज्‍यादा रेवेन्‍यू आता है. इसने पिछले फाइनेंश‍ियल ईयर में 15% की ग्रोथ दर्ज की है और करीब 4.5% ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन पर काम कर रहा है. दूसरा सेगमेंट टेलीकॉम और इंडस्ट्रियल्स है, जहां 28% की सालाना ग्रोथ आई है.

576 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू पर कार्यरत
इसके अलावा तीसरा सेक्‍टर स‍िक्‍योर‍िटी सर्व‍िस से जुड़ा हुआ है. इसमें सुरक्षा गार्ड्स, टेक गार्डिंग और डिजिटल सर्विलांस के जर‍िये सर्व‍िस दी जाती हैं. इसमें पिछले साल 6% की ग्रोथ हुई है. यह करीब 576 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू पर कार्यरत है. इसका EBITDA मार्जिन 2.5% से बढ़ाकर 3.25% तक लाने का है. होडा ने बताया क‍ि हमारी कुल रेवेन्‍यू ग्रोथ करीब 15% रही है. उन्‍होंने बताया क‍ि पिछले तीन महीने के दौरान कंपनी ने तेजी से न‍िवेश क‍िया है. इससे सेल्स टीम को मजबूत करने के साथ ही डिजिटलाइजेशन पर काम क‍िया जा रहा है.

शेयर का हाल
निवेशकों का भरोसा बनाए रखने और शेयरहोल्डर्स की वैल्यू बढ़ाने के लिए कंपनी की तरफ से लिस्टिंग के समय पांच साल का प्‍लान तैयार क‍िया गया है. कंपनी की तैयारी 18-20% सालान ग्रोथ हास‍िल करने की है. आपको बता दें कंपनी का शेयर 11 जून को बीएसई और एनएसई पर ल‍िस्‍ट हुआ था. यह शेयर बीएसई पर 86.95 रुपये पर और एनएसई पर 89 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ था. उसके बाद से शेयर में उठा-पटक देखी जा रही है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 74.05 रुपये पर खुला और 6 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी के साथ 78.10 पर ट्रेंड कर रहा है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 67.45 रुपये और हाई लेवल 86.95 रुपये है. 

Read More
{}{}